0

Start the morning with these wonderful thoughts In Hindi

Share

Thoughts For Good Morning: कुछ बेहद बेहतरीन सुविचार एक सीख की तरह काम करते हैं। ऐसे में इस लेख में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ प्रेरणादायक सुविचार जो न सिर्फ जिंदगी की गहराई समझनें में मदद करेंगे बल्कि सपनों को पूरा करने का हौसला भी देंगे। जब आप कुछ अच्छा पढ़ते हैं तो यकीनन आपका आत्मविश्वास बढ़ता है, और हर मुश्किल से लड़ने की क्षमता मिलती है। गुड मॉर्निंग की अलग से विश भेजने के बजाए आप इन सुविचारों को शेयर कर सकते हैं।


1) किस्मत बदलने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, साबुन से हाथ धोकर लकीरें नहीं बदलती।

गुड मॉर्निंग

 

2) यदि आपकी खुशी उन कारकों पर निर्भर करती है, 

जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है, 

तो आप वास्तव में कभी भी खुश नहीं हो सकते।

गुड मॉर्निंग

 

3) आप उस हद तक ही सफल होते हैं, 

जितना आप सोचते हैं।

गुड मॉर्निंग


4) ये दो चीजें मृत्यु को कठिन बनाती हैं? 

असंतोष और जिज्ञासा।

गुड मॉर्निंग

5) ऐसी आदत चुनें जो आपको पसंद हो, 

न कि वह जो लोकप्रिय हो।

गुड मॉर्निंग

 

6) एक ही लेखक को लम्बे समय तक पढ़ने से…

पाठक लेखक की सोच का गुलाम हो जाता है।

गुड मॉर्निंग


7) आप दुनिया के सभी लोगों से दूर भाग सकते हैं,

लेकिन आप अपने आप से नहीं भाग सकते।

सुप्रभात

8) यदि आप गधे को फूल भेंट करोगे तो वह उसे सूंघेगा नहीं खा जाएगा.. 

किसको क्या भेंट करें पहले इस पर विचार करें।

गुड मॉर्निंग


9)हम क्या हैं और क्या नहीं हैं…

ये सब हमारे विचारों पर निर्भर करता है।

सुप्रभात

 

10) ज्ञान कोई तब्दीली नहीं लाता, 

जब तक उसे इस्तेमाल न किया जाए।

गुड मॉर्निंग

यह भी पढ़ें: गौतम बुद्ध के अनमोल विचारों के साथ करें सोमवार की शुरुआत, अपनों को भी भेजें

#Start #morning #wonderful #thoughts #Hindi