0

Ssc Chsl Last Date:एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई – Ssc Chsl 2023 Today Last Date To Apply Online At Ssc.nic.in Know How

Share

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

ख़बर सुनें

SSC CHआकिरीSL LAST DATE: कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल भर्ती 2022 (SSC CHSL 2022 ) के लिए आवेदन करने का आज आकिरी मौका है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं किया है। वे फटाफट आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। क्योंकि एसएससी आज 4 जनवरी, 2023 को SSC CHSL 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। आकिरी

SSC CHSL इन पदों पर होगी भर्ती

SSC ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 06 दिसंबर 2022 से की थी। इच्छुक अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेने के लिए 04 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती के जरिये भारत सरकार के विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट (JSA) तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती की जानी है। SSC ने इस साल से CHSL भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव भी किया है। आकिरी

SSC CHSL यह है वेतनमान

  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए): पे लेवल -2 के तहत 19,900-63,200) रुपये।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): पे लेवल-4 के तहत 25,500-81,100 रुपये और लेवल-5 के तहत 29,200-92,300) रुपये ।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’: पे लेवल -4 के तहत (25,500-81,100 रुपये)

 

SSC CHSL यह है परीक्षा पैटर्न

SSC ने CHSL भर्ती 2022 के जरिए तकरीबन 4500 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। SSC ने CHSL भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में काफी बदलाव किया है। दरअसल अभी तक आयोजित होने वाली CHSL की भर्तियों में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरण की परीक्षाओं में हिस्सा लेना होता था। अभ्यर्थियों को सबसे पहले CBT फिर दूसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव पेपर और आखिरी चरण में स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट में हिस्सा लेना होता था। लेकिन CHSL भर्ती 2022 में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को अब टियर 1 और टियर 2 में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। आयोग ने इस भर्ती से डिस्क्रिप्टिव पेपर को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, जबकि अब स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट को टियर 2 में ही शामिल कर दिया गया है। हालांकि इस साल भी टियर 1 की परीक्षा का पैटर्न लगभग पिछले साल के ही जैसा है। 
 

SSC CHSL  भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 06-12-2022 से 04-01-2023
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय 04-01-2023 (23:00)
  • ऑफ़लाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय 04-01-2023 (23:00)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय 05-01-2023 (23:00)
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि  06-01-2023
  • आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो’ की तिथियां और सुधार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान 09-01-2023 से 10-01-2023 (23:00)
  • टियर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) फरवरी-मार्च, 2023 की अनुसूची
  • टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की अनुसूची बाद में अधिसूचित की जाएगी

विस्तार

SSC CHआकिरीSL LAST DATE: कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल भर्ती 2022 (SSC CHSL 2022 ) के लिए आवेदन करने का आज आकिरी मौका है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं किया है। वे फटाफट आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। क्योंकि एसएससी आज 4 जनवरी, 2023 को SSC CHSL 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। आकिरी


#Ssc #Chsl #Dateएसएसस #सएचएसएल #क #लए #आवदन #क #आज #आखर #मक #जलद #कर #अपलई #Ssc #Chsl #Today #Date #Apply #Online #Ssc.nic.in