कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी एसएमएल इसुजु लिमिटेड (SML Isuzu) के शेयर सोमवार को अपर सर्किट पर रहे। कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 810.50 रुपये पर बंद हुए। एसएमएल इसुजु के शेयरों में यह तेजी शानदार सेल्स परफॉर्मेंस की वजह से आई है। एसएमएल इसुजु के पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स दिसंबर 2022 में दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 570 यूनिट्स की रही है। दिसंबर 2021 में पैसेंजर व्हीकल्स सेल्स 218 यूनिट्स की थी।
पहले नौ महीने में 372% बढ़ी पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स
सालाना आधार पर एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की टोटल सेल्स दिसंबर 2022 में 37 पर्सेंट बढ़कर 959 यूनिट्स की रही है। दिसंबर 2021 में टोटल सेल्स 701 यूनिट्स की थी। दिसंबर 2022 में कार्गो व्हीकल्स की सेल्स 19 पर्सेंट घटकर 389 यूनिट्स की रही है। एक साल पहले की समान अवधि में कार्गो व्हीकल्स की सेल्स 483 यूनिट्स थी। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 82 पर्सेंट बढ़कर 8,549 यूनिट्स की रही है। जबकि पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स 372 पर्सेंट बढ़कर 5,417 यूनिट्स की रही है।
यह भी पढ़ें- Swiggy की बढ़ी मुश्किल, डबल हुआ कंपनी का घाटा, खर्च भी बढ़ा
शुरुआत से लेकर अब तक शेयरों ने दिया 3500% रिटर्न
एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 3500 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 14 जुलाई 1995 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 22.51 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शयेर 2 जनवरी 2023 को बीएसई में 810.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 887.80 रुपये है। वहीं, एसएमएल इसुजु के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 470.90 रुपये है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में इनवेस्टर्स को 38 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी का शेयर अभी 70 रुपये का, आ सकती है 100% की और तेजी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#SML #Isuzu #Share #hits #upper #circuit #robust #monthly #sales #Business #News #India