0

SIP of 20000 rupees becomes 1 4 crore rupees in Nippon india small cap fund – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Mutual Fund SIP Return: एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 2022 के आखिरी महीने में लगभग 4 प्रतिशत गिरकर लाल रंग में समाप्त हुआ। इसके अलावा पूरे 2022 में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)  ने 2.78 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू निवेशकों ने साल के अंत में एफआईआई के बिकवाली दबाव को कम करने में बाजारों की मदद की। इस दौरान स्मॉल-कैप ने पिछले एक साल में काफी नुकसान कराया है। हालांकि, स्मॉल-कैप फंड ने निवेशकों को मुनाफा कराया है। इन्होंने न केवल अपने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि सिंगल-डिजिट रिटर्न भी दिया। निप्पॉन इंडिया स्मॉल-कैप फंड (Nippon india small cap fund) उनमें से एक है।

सितंबर 2010 में किया गया था लॉन्च 

आपको बता दें कि निप्पॉन इंडिया स्मॉल-कैप फंड निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की एक पेशकश है, जिसे सितंबर 2010 में लॉन्च किया गया था। स्थापना के बाद से  इस फंड ने 19.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके अलावा, इस फंड में हर महीने  20,000 रुपये की  एसआईपी  (SIP) ने 1.4 करोड़ रुपये में बदल गई होगी। इसका सालाना रिटर्न करीब 23.41 फीसदी आता है।

यह भी पढ़ें- लगातार 2 दिन से इस शेयर में तूफानी तेजी, एक्सपर्ट बोले- आगे और देगा मुनाफा, ₹120 पर जाएगा भाव

बता दें कि निप्पॉन इंडिया स्मॉल-कैप फंड की निवेश रणनीति मुख्य रूप से स्मॉल-कैप स्पेस पर फोकस करने वाले शेयरों के विविध पोर्टफोलियो पर आधारित है। बता दें कि स्मॉल-कैप फंड में निवेश करना एक जोखिम भरा मामला है और इसलिए, उनमें निवेश करने से पहले किसी की जोखिम लेने की क्षमता का आकलन करना पूरी तरह से समझ में आता है। 

#SIP #rupees #crore #rupees #Nippon #india #small #cap #fund #Business #News #India