0

Shriram Asset Management amc share surges 105 percent in 5 trading days hits upper circuit – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock Return: शेयर बाजार में एक शेयर ऐसा है जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशक सप्ताहभर के भीतर मालामाल हो गए। दरअसल, यह शेयर इस सप्ताह 105% का तगड़ा रिटर्न (Stock return) दिया है। यानी दांव लगाने वालों के एक लाख पांच दिन में ही दो लाख से अधिक हो गए होते। हम बात कर रहे हैं श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Shriram Asset Management Co Ltd) के शेयरों की। यह शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग डेज से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को 10% तक चढ़कर 210.85 रुपये पर बंद हुए। 

52 सप्ताह हाई  पर भाव

एएमसी का स्टॉक 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया और 195 रुपये के अपने पिछले हाई को पार कर गया, जिसे उसने 13 सितंबर, 2022 को छुआ था। यह 8 जनवरी, 2019 को अपने रिकॉर्ड हाई 225 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। 

₹20,000 का SIP बन गया 1.4 करोड़ रुपये, गजब का है यह म्यूचुअल फंड

BSE ने मांगा Clarifications

बीएसई ने शेयर प्राइस में भारी मूवमेंट को लेकर कंपनी से क्लियरीफिकेशन मांगा है। BSE ने कहा कि एक्सचेंज ने 12 जनवरी, 2023 को श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड से कीमत में उतार-चढ़ाव के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है। एक्सचेंज को कंपनी के जवाब का इंतजार है। 

#Shriram #Asset #Management #amc #share #surges #percent #trading #days #hits #upper #circuit #Business #News #India