0

Shilpa Shetty:बच्चों के साथ बैठकर भोजन करना बहुत जरूरी, शिल्पा ने साझा किए सुखी वैवाहिक जीवन के मूल मंत्र – Sukhi Film Star Shilpa Shetty Share Happy Married Life Tips Says It Is Important To Sit And Eat With Childrens

Share

48 साल की हो चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हिंदी सिनेमा की सबसे फिट अभिनेत्री मानी जाती हैं। अपने फिगर और हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए शिल्पा शेट्टी हर रोज योग करती हैं और सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को फिट रहने का सलाह भी देती रहती है। इस बार शिल्पा शेट्टी ने अपने प्रशंसकों के साथ सुखी वैवाहिक जीवन की सफलता के मूल मंत्र भी साझा किए हैं।



अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी आगामी में फिल्म ‘सुखी’ में एक ऐसी असंतुष्ट गृहणी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने पति और बच्चों की देखभाल करने के चक्कर में अपनी खुशी को भूल जाती है। इस फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर शिल्पा शेट्टी ने कहा कि औरतों को परंपरागत रूप से हमेशा घर की मुर्गी या कहें कि साग बराबर समझा गया है, खास करके पत्नी को। लेकिन, एक-दूसरे का थोड़ा सा ख्याल रख करके वैवाहिक जीवन को सुखी बनाया जा सकता है। 


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘चाहे हम निम्न मध्यमवर्गीय, मध्यम वर्गीय परिवार से हो, या फिर उच्च वर्ग के परिवार हो। एक बात जो सब में बराबर होती है, वह है पति पत्नी के बीच विश्वास और दोस्ती का रिश्ता। पति और पत्नी के बीच विश्वास और दोस्ती का रिश्ता होना चाहिए। लेकिन कई बार हम पति और पत्नी के बीच रिश्तों की अहमियत को नहीं समझते हैं। पति को लगता है कि पत्नी तो घर की मुर्गी के बराबर है। यहीं से रिश्तों में कड़वाहट शुरू हो जाती है।’

Gagan Dev Riar Interview: ओम कटारे के तपाए कुंदन को मिला हंसल जैसा जौहरी, स्कैम 2003 के लिए बढ़ाया 30 किलो वजन




#Shilpa #Shettyबचच #क #सथ #बठकर #भजन #करन #बहत #जरर #शलप #न #सझ #कए #सख #ववहक #जवन #क #मल #मतर #Sukhi #Film #Star #Shilpa #Shetty #Share #Happy #Married #Life #Tips #Important #Sit #Eat #Childrens