कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा की नई पीढ़ी के हीरो नंबर वन अपनी पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से ही बन चुके हैं। फिल्मों की कामयाबी का औसत भी उनका कमाल का रहा है। अब अपनी नई फिल्म ‘शहजादा’ के जरिए कार्तिक आर्यन निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत कर रहे हैं। निर्माता बनने के सवाल पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘कुछ सिचुएशन ऐसी थी कि फिल्म का निर्माता मुझे बनना पड़ा, लेकिन मैं खुद को फिल्म का एक्टर ही मानता हूं और एक्टर बनकर ही खुश हूं, उड़ रहा हूं।’
फिल्म ‘शहजादा’ साल 2020 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमूलू’ की रीमेक है। इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई के गेइटी थिएटर में रिलीज किया गया। पिछली बार इसी जगह रितिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का अल्कोहलिया सॉन्ग रिलीज हुआ था। ट्रेलर के हिसाब से देखें तो ‘शहजादा’ पूरी तरह गोविंदा स्टाइल मसाला फिल्म है। और,कार्तिक आर्यन की जब गेइटी थिएटर में गोविंदा स्टाइल में एंट्री हुई तो उनका स्वागत भी बैंड बाजे के साथ किया गया। मंच पर आए तो मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘मैं भीड़ से निकला हुआ इंसान हूं और पहली बार ऐसी फिल्म कर रहा हूं। ‘भूल भुलैया 2’ में पहली बार हॉरर कॉमेडी किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना प्यार मेरी पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को दिया था। फिल्म ‘लुका छुपी’ के बाद कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी चार साल के बाद ‘शहजादा’ में वापस आ रही है। हाल ही में रिलीज हुई कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ फ्लॉप रही थी। अपनी इस नई फिल्म के बारे में कृति सेनन ने कहा, ‘काफी लंबे समय के बाद मैं फिल्म ‘शहजादा’ में ग्लैमरस रोल में दिखूंगी। पहले की फिल्मों में पारिवारिक मूल्यों की बात की जाती थी जो फिल्मों में दिखनी बंद हो गई थी, वह इस फिल्म में दिखेगी। यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है तो हम चार दिन पहले ही वेलेंटाइन डे मना लेंगे।’
बॉलीवुड को ‘शहंशाह’, ‘बादशाह’, ‘दबंग’ के बाद अब ‘शहजादा’ भी मिल गया है। कार्तिक आर्यन कहते है, ‘नाम तो आते जाते रहते हैं, नाम में क्या रखा है। बस, मैं अपने काम से लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं। जिस तरह से ‘भूल भुलैया 2’ में पहली बार हॉरर कॉमेडी करने का जुनून था, वैसे ही जुनून ‘शहजादा’ करते वक्त रहा है। जिस तरह से मेरे फैंस मेरी फिल्मों को देखकर खुश होते हैं, उसी तरह से मैं अपनी फिल्में थिएटर में देखकर खुश होता हूं। अपनी सफलता से खुश हूं, उड़ रहा हूं।’
#Shehzada #Trailerडवड #क #बट #न #करतक #क #बनय #शहजद #कत #सनन #न #बतय #सपरण #मनरजक #परवरक #फलम #Shehzada #Trailer #Released #Kartik #Aaryan #Kriti #Sanon #Rohit #Dhawan #Talks #Film #Launch #Event