0

Shankar Mishra Air India Peeing Woman Urinated Case How Delhi Police Arrested Bengaluru – India Hindi News

Share

ऐप पर पढ़ें

Air India Peeing Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में नवंबर महीने में शर्मनाक हरकत करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। शंकर पर आरोप है कि उसने 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर टॉयलेट कर दी थी। इस महीने की शुरुआत में मामले के सामने आने के बाद पुलिस शंकर की तलाश कर रही थी। उसे फिजिकल के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल माध्यम से भी ढूंढने की कोशिश की जा रही थी। दिल्ली पुलिस को पहले पता चला था कि मुंबई का रहने वाला मिश्रा अक्सर मुंबई और बेंगलुरु में अपनी कंपनी के दफ्तरों को लेकर यात्रा करता रहता था। मिश्रा की तलाश के लिए दोनों शहरों में उसके ज्ञात ठिकानों पर टीमों का गठन किया गया था।

‘इंडिया टुडे’ के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि आरोपी शख्स की आखिरी लोकेशन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु थी, जहां 3 जनवरी को उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था। अब, यह सामने आया है कि आरोपी ने एक प्राइवेट टैक्सी में बेंगलुरु की यात्रा की। उसे देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद से ही वह शहर में छिपा हुआ था। शुक्रवार की रात, पुलिस ने मैसूर में शंकर मिश्रा की आखिरी लोकेशन पर फोकस किया, जो बेंगलुरु से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी जा चुका था। टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ करने पर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे।

होम-स्टे से मिला आरोपी मिश्रा

सूत्रों ने आगे बताया कि मिश्रा बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में चिनप्पा लेआउट इलाके में एक होम-स्टे में मिला था। वह पहले भी कई बार वहां पर रुक चुका था। जैसे ही दिल्ली पुलिस की टीम को यह सूचना मिली, उसने छापेमारी की और मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। बेंगलुरु पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शहर की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद की। पुलिस उपायुक्त (एयरपोर्ट) रवि कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया, “आईजीआई मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।”

एयर इंडिया के सीईओ ने माफी मांगी

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने नवंबर में न्यूयॉर्क से आई एक उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के लिए शनिवार को माफी मांगी और कहा कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एयरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है। घटना से उचित तरीके से न निपटने के लिए आलोचनाओं के बीच विल्सन ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन इस मामले से बेहतर तरीके से निपट सकती थी और उन्होंने ऐसे अनुचित व्यवहार की शिकायत करने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का वादा किया। 

#Shankar #Mishra #Air #India #Peeing #Woman #Urinated #Case #Delhi #Police #Arrested #Bengaluru #India #Hindi #News