0

Shah Rukh Khan Gets Trolled For His Statement To Jawan Directro Atlee Wife Priya saying We will Produce Another Child – जवान के निर्देशक एटली की पत्नी प्रिया से शाहरुख खान बोले

Share

ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है और एक बार फिर पठान के बाद शाहरुख खान वाहवाही लूट रहे हैं। जवान का निर्देशन एटली ने किया है और इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान, एटली की पत्नी प्रिया से जो बात कर रहे हैं, वो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, हालांकि किंग खान के फैन्स उनके सपोर्ट में भी बात कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल सोशल मीडिया पर जवान के ऑडियो म्यूजिक लॉन्च का एक वीडियो वायरल हो रहा है। चेन्नई में इस इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने एटली की पत्नी प्रिया से कहा था, ‘हम एक और बच्चा प्रोड्यूस करेंगे। मेरा मतलब है कि आप और एटली, मैं नहीं।’ वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान की बात सुनकर प्रिया हंस पड़ती हैं और इसके बाद शाहरुख आगे कहते हैं,’अब मैं और एटली, को प्रोड्यूस कर सकते हैं। कोई दिक्कत नहीं है, हम अब दोस्त हैं।’ 

 

कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और शाहरुख को ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए ऐसा कहने पर।’ एक और ने लिखा, ‘ये तो हद हो गई, बॉलीवुड वाले ऐसे ही होते हैं।’ ऐसे ही कई कमेंट्स शाहरुख पर किए गए हैं, हालांकि फैन्स भी शाहरुख के सपोर्ट में उतर आए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘तुम लोगों को सोच बड़ी करनी चाहिए, खान साहब फिल्म की बात कर रहे हैं।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘ये फिल्म की बात है और मजाक में ऐसा कहा है, प्रिया तक हंस रही है, लेकिन तुम लोग… उफ्फ।’

सुपर हिट हुई जवान

बता दें कि एटली और शाहरुख खान पहली बार साथ में काम कर रहे हैं और ये जोड़ी हिट हो गई है। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस करीब 75 करोड़ रुपये है, जिस में से 65 करोड़ हिंदी जबकि 5-5 करोड़ तमिल और तेलुगू वर्जन से मिले हैं। वहीं कहा जा रहा है कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने करीब 140 करोड़ की कमाई की है। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

 

#Shah #Rukh #Khan #Trolled #Statement #Jawan #Directro #Atlee #Wife #Priya #Produce #Child #जवन #क #नरदशक #एटल #क #पतन #परय #स #शहरख #खन #बल