0

Sensex Closing Bell:शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली, सेंसेक्स 928 अंक टूटा, निफ्टी 17600 के नीचे पहुंचा – Sensex Closing Bell Share Market Closing Today Sensex Nifty Closing Today

Share

शेयर बाजार

शेयर बाजार
– फोटो : iStock

विस्तार

लंबे समय तक ऊंची ब्याज दरों को लेकर चिंताओं और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 900 अंक से अधिक गिर गया जबकि निफ्टी ने सत्र के दौरान 17,600 के स्तर पर अपना सपोर्ट भी तोड़ दिया। बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 261.4 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक गिर चुका है। ग्रुप के शेयर में लगातार बिकवाली से भी दलाल स्ट्रीट पर मंदी का मूड बढ़ा। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगभग 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अदाणी समूह के सभी 10 शेयर लाल निशान में थे। अदाणी समूह के शेयरों का मार्केट कैप करीब 40,000 करोड़ रुपये घट गया। बुधवार को सेंसेक्स 927.74 अंकों की गिरावट के साथ 59,744.98 अंकों  के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 272.40 अंक फिसलकर 17,554.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

# सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान पर हुए

#Sensex #Closing #Bellशयर #बजर #म #बड #बकवल #ससकस #अक #टट #नफट #क #नच #पहच #Sensex #Closing #Bell #Share #Market #Closing #Today #Sensex #Nifty #Closing #Today