
शेयर बाजार कारोबार
– फोटो : iStock
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबारी सेशन के बाद हरे निशान पर बदं हुआ। इस दौरान सेंसेक्स लगातार आठवें दिन सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। यह 242.27 (0.40%) अंकों की बढ़त के साथ 61,354.71 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 82.65 (0.46%) अंकों की मजबूती के साथ 18,147.65 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार को ओएनजीसी के शेयर छह प्रतिशत जबकि अदाणी पावर के शेयर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। रुपया डॉलर की तुलना में 6 पैसे की गिरावट के साथ 81.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
मंगलवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
#Sensex #Closing #Bellलगतर #आठव #दन #ससकस #बढत #क #सथ #बद #हआ #अक #ऊपर #नफट #क #करब #Sensex #Closing #Bell #Sensex #Nifty #Nifty #Share #Market #Closing #Today