
शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया है। इस दौरान सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 60261 अंकों पर और निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 17956 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान बैंक निफ्टी 290 अंक उछलकर 42371 अंकों पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबारी सीजन में बैंक, आईटी, मेटल और पीएसयू सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। सेंसेक्स में टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर टाइटन के शेयरों में एफ फीसदी की गिरावट देखी गई। रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की मजबूती के साथ 81.33 के स्तर पर बंद हुआ।
#Sensex #Closing #Bellबजर #म #तन #दन #स #जर #गरवट #पर #बरक #ससकस #अक #उछल #नफट #क #पर #Sensex #Climbs #Points #Nifty #Advances #Points