0

Sengol:’वामपंथियों ने हिंदू परंपराओं की उपेक्षा की’, असम सीएम बोले- सेंगोल को ‘चलने वाली छड़ी’ की तरह दिखाया – Assam Cm Himanta Biswa Sarma Accuses Left Of Disrespecting Sengol Hindu Traditions

Share

Assam CM himanta biswa sarma accuses Left of disrespecting Sengol hindu traditions

सेंगोल
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि वामपंथियों ने सेंगोल की उपेक्षा कर, हिंदू परंपराओं की उपेक्षा की और सेंगोल को एक चलने वाली छड़ी के रूप में प्रदर्शित किया। बता दें कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन की इमारत का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मदुरै के विद्वानों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को सेंगोल दिया जाएगा। यह राजदंड है, जो सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है। 

वामपंथियों पर हिंदू परंपराओं की उपेक्षा का आरोप

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेंगोल हमारी आजादी का अभिन्न अंग है लेकिन वामपंथियों ने इसे चलने वाली छड़ी के रूप में प्रदर्शित किया और म्यूजियम के कोने में रख दिया जबकि पंडित नेहरू की देश की आजादी में अहम भूमिका थी। यह उदाहरण है कि किस तरह एक पूरा इको सिस्टम है, जो प्राचीन भारत और हिंदू परंपराओं का महिमामंडन करने वाले किसी भी कार्यक्रम को सेंसर करने का काम करता है।’

28 मई को पीएम मोदी करेंगे स्वीकार

बता दें कि देश की आजादी के समय 14 अगस्त 1947 को अंग्रेजों ने सत्ता के हस्तांतरण के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू को सेंगोल दिया था। अब वही सेंगोल 28 मई को मदुरै के विद्वानों द्वारा पीएम मोदी को सौंपा जाएगा। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल बाद भी देश के अधिकतर लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि आजादी के समय सत्ता के हस्तांतरण के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू को सेंगोल दिया गया था। तमिलनाडु के त्रिवेंदुथुरई अधिनाम मठ के पुजारियों द्वारा पंडित नेहरू को यह सेंगोल दिया गया था।



#Sengolवमपथय #न #हद #परपरओ #क #उपकष #क #असम #सएम #बल #सगल #क #चलन #वल #छड #क #तरह #दखय #Assam #Himanta #Biswa #Sarma #Accuses #Left #Disrespecting #Sengol #Hindu #Traditions