आधुनिकता के इस दौर में लोगों के पास समय की काफी कमी हो गई है। बिजी लाइफ में से खुद के लिए दो पल निकालना भी मुश्किल हो गय है। यही वजह है कि अब लोग गुड मॉर्निंग भी फोन पर भेजना पसंद करते हैं। ऐसा आप चलते-फिरते, उठते-बैठते कभी भी कर सकते हैं। फोन पर गुड मॉर्निंग भेजने के लिए यहां देखिए शानदार गुड मॉर्निंग विश, जो अपनों के दिन को खास बना देंगी।
गुड मॉर्निंग विशेज हिंदी में (Good Morning Wishes In Hindi)
1) एक ताजगी, एक एहसास
एक खूबसूरती, एक पहचान।
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक दिन की शुरुआत।
सुप्रभात
2) ईश्वर में आस्था है,
तो उलझनों में भी रास्ता है।
सुप्रभात
3)कुछ हंसकर बोल दो,
कुछ हंसकर टाल दो
परेशानियां बहुत है,
कुछ वक्त पर डाल दो।
सुप्रभात
4)ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी प्रभाव में जियो।
ये जिंदगी आपकी है,
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
गुड मॉर्निंग
5) न हथियार से मिलती है
न ही अधिकार से मिलती है।
दिलों में जगह हमारे
व्यवहार से मिलती है।
गुड मॉर्निंग
6)कौन कहता है इंसान खाली हाथ आता है
खाली हाथ जाता है?
क्या ऐसा नहीं है की इंसान भाग्य लेकर आता है
और कर्म लेकर जाता है।
गुड मॉर्निंग
7)जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है,
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ
रिश्ता और विश्वास दोबारा नहीं मिलता।
गुड मॉर्निंग
8)दुनिया में किसी के रहने की
दो ही सबसे अच्छी जगह है,
या तो किसी के दिल में
या तो किसी की दुआओं में।
सुप्रभात
9)प्रार्थना ऐसे करो
जैसे सब भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो
जैसे सब आप पर निर्भर करता है।
सुप्रभात
10) सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आएँगी
लेकिन वो मंजर बड़ा ही खूबसूरत होगा
जब मंजिल शोर मचाएगी।
सुप्रभात
11) वक्त तो होता ही है,
ठहरते तो बस लम्हें है।
सुप्रभात
12) सफलता सुबह की जैसी होती है
मांगने पर नहीं
जागने पर मिलती है।
सुप्रभात
13) भरोसा खुद पर रखो
तो ताकत बन जाता है।
और दूसरोों पर रखो,
तो कमजोरी बन जाता है।
गुड मॉर्निंग
14) मुसीबत के दिन गुजर जाएंगे,
आज जो मुझे देखकर हंसते हैं,
वो कल मुझे देखते रह जाएंगे
गुड मॉर्निंग
15) बात करने के लिए,
वक्त और शब्द नहीं,
मन होना चाहिए!
सुप्रभात
Good Morning Shayari: जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में…इन शायरी के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग
#Send #latest #good #morning #wishes #Hindi #loved