ऐप पर पढ़ें
Good Morning Messages: हर सुबह अपने साथ एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों, परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते है तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी मुश्किल आसान कर सकते हैं।
-इन फूलों की तरह,
आपकी जिंदगी की महक कभी कम न हो !
सुप्रभात !
-कामयाब होना है तो एक बात गांठ बांध लो,
पांव भले ही फिसल जाए
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।
-खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !
-अपना इरादा नेक रखोगे
तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
सुप्रभात।
-जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
#send #beautiful #good #morning #shayari #messages #loved #hindi