0

Sanjay Raut:’न्यायपालिका-जजों को धमकी दी जा रही’, कानून मंत्री पर संजय राउत का बड़ा हमला, जानें और क्या बोले? – Sanjay Raut Lashed Out At Bjp, Mentioned From Law Minister To Rahul Gandhi, Know Everything

Share

संजय राउत

संजय राउत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने रविवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बचाव भी किया। राउत ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को सरकार के खिलाफ बोलने नहीं दिया जाता है। राउत ने कहा, ‘देश में जारी तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आवाज उठाई है। इसलिए उनका सांसद सदस्यता रद्द करने का आंदोलन चल रहा है।’

राउत ने कहा, कानून मंत्री ने कुछ रिटायर्ड जजों को ‘भारत विरोधी गिरोह’ का हिस्सा बताया है। ये न्यायपालिका पर दबाव बनाने और न्यायाधीशों को धमकाने की कोशिश हो रही है। 

और क्या बोले राउत? 

संजय राउत ने कानून मंत्री किरण रिजिजु का भी जिक्र किया। कहा, ‘न्यायपालिका को धमकी दी जा रही है। कानून मंत्री न्यायपालिका से कहते हैं कि जो हम बोल रहे हैं उसे अगर आपने नहीं किया तो हम देखेंगे। ये क्या है? इसका क्या मतलब निकाला जाए? साफ-साफ वो न्यायपालिका को धमकी दे रहे हैं। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ कहते हैं कि न्यायपालिका पर कोई दबाव नहीं है, लेकिन हकीकत तो ये है कि दबाव है।’



#Sanjay #Rautनययपलकजज #क #धमक #द #ज #रह #कनन #मतर #पर #सजय #रउत #क #बड #हमल #जन #और #कय #बल #Sanjay #Raut #Lashed #Bjp #Mentioned #Law #Minister #Rahul #Gandhi