बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। हालांकि संजय दत्त का नाम इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में शुमार है जिनका हमेशा से ही विवादों से गहरा नाता रहा है। उनका नाम ड्रग्स मामले से लेकर कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से भले ही जुड़ा रहा लेकिन इंडस्ट्री में और लोगों की नजर में उनकी इज्जत और प्यार आज भी बरकरार है। हाल ही में संजय दत्त अपनी बहन प्रिय के साथ एक अस्पताल के इवेंट पर पहुचे थे। जहां उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इस दौरान संजय दत्त के साथ उनकी बहन प्रिया दत्त भी मौजूद रहीं।
संजय दत्त हालही में बुधवार को अपनी बहन के साथ इवेंट में पहुचे जहा उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में खुल कर बात की और लोगो को कैंसर से लड़ने का हौसला भी दिया। इस इवेंट में वह सभी डॉक्टर भी मौजूद थे जिन्होंने अभिनेता का इलाज किया था। इवेंट में संजय से सवाल पूछा गया की जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तब उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था? इस पर संजय दत्त ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे कमर में दर्द था। जिसे मैं हॉट वॉटर बॉटल के साथ ट्रीट कर रहा था और पेनकिलर भी ले रहा था। एक दिन मुझे सांस नहीं आ रही थी। तब मुझे अस्पताल ले जाया गया लेकिन, तब तक भी मुझे कैंसर के बारे में पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं दी गई’।
यह भी पढ़ें: अली बाबा से शीजान की छुट्टी और अनुष्का की सेल्स टैक्स विभाग को चुनौती, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय बताते है कि, ‘उस वक्त मैं अस्पताल में अकेला था, मेरी पत्नी दुबई गई हुई थी, मेरे पास कोई भी नहीं था। मेरा परिवार, बहन कोई भी नहीं। तभी मेरे पास एक आदमी आया और उसने मुझे आकर कहा कि आपको कैंसर है’। बातचीत को जारी रखते हुए संजय दत्त कहते है, ‘जब आप इस तरह की कोई खबर सुनते है और तभी उसी वक्त आपके सामने आपकी पूरी लाइफ दिखने लगती है। मेरे फैमिली में एक कैंसर हिस्ट्री रही है। मेरी मां ने पैंक्रिएटिक कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा दी थी और मेरी पत्नी ऋचा शर्मा को भी ब्रेन कैंसर था। तो जो पहली चीज मैंने कही वो थी कि मुझे कीमोथेरेपी नहीं करवानी है। मैंने कहा मरना है तो मरूंगा, पर इलाज नहीं कराउंगा। लेकिन मैंने सिर्फ अपने परिवार की वजह से ये ट्रीटमेंट लिया क्योकि में अपने परिवार को बिखरते हुए नहीं देख सकता था।
यह भी पढ़ें: करीना पर ‘फिदा’ होने में शाहिद को लगे थे दो महीने, एक्ट्रेस की ‘टशन’ से अधूरी रह गई मोहब्बत