0

Sanam Saeed:पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद का खुलासा, भारत में बैन के बाद काफी घबराए हुए थे फवाद खान और माहिरा – Pakistani Actress Sanam Saeed Reveals Fawad Khan And Mahira Khan Were Nervous And Scared After Ban In India

Share

सनम सईद

सनम सईद
– फोटो : social media

विस्तार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद अपने टीवी शो जिंदगी गुलजार है की वजह से भारत में भी पहचानी जाती हैं। सनम हाल ही में अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान में लोग अक्सर इस बात का मजाक उड़ाते हैं कि कैसे भारतीय फिल्मों में मुसलमानों को काजल और नमाज की टोपी और हरे रंग के बैकग्राउंड के साथ दिखाया जाता है। 

यह भी पढ़ें- Bollywood Ban Movies: विदेशों में क्यों बैन हुईं बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्में? लिस्ट में अक्षय की चार फिल्में

अभिनेत्री के मुताबिक यह बहुत ज्यादा राजनीतिक हो जाता है। उन्होंने आगे बताया कि मैंने ऐसा किसी भी फिल्म या शो में कभी नहीं देखा कि दोनों देशों को दोस्त की तरह दिखाया गया हो या फिर दोनों एक दूसरे की मदद कर रहे हों। जबकि मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच हर लेवल पर कोलैब्रेशन हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Allu Arjun: खास अंदाज में मनाया जाएगा अल्लू अर्जुन का जन्मदिन, अभिनेता के साथ फैंस को भी मिलेगा बड़ा सरप्राइज

पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को लेकर सनम ने बताया कि अचानक प्रतिबंध लगना एक झटके जैसा था। पॉलिटिक्स, आर्ट और कल्चर को एक साथ क्यों ही मिलाना? यह काफी दुखी कर देने वाला था, लेकिन अब हम सब इससे बाहर आ चुके हैं। फवाद और माहिरा जैसे कलाकारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा, क्योंकि वह भारत में काम कर रहे थे। उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया वह उससे काफी ज्यादा घबराए हुए थे। गौरतलब है कि सनम सईद पाकिस्तानी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। साल 2021 में वह ‘कातिल हसीनों के नाम’ में दिख चुकी हैं। यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जो जी5 पर रिलीज हुई थी। 


#Sanam #Saeedपकसतन #एकटरस #सनम #सईद #क #खलस #भरत #म #बन #क #बद #कफ #घबरए #हए #थ #फवद #खन #और #महर #Pakistani #Actress #Sanam #Saeed #Reveals #Fawad #Khan #Mahira #Khan #Nervous #Scared #Ban #India