0

samsung smart tv on big discount in amazon sale now buy under 15000 rupees – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung सबसे बेहतरीन डिस्प्ले बनाने वाले ब्रैंड्स में शामिल है और इसकी ओर से बड़ी Smart TV रेंज ऑफर की जा रही है। अगर आप सैमसंग का बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदना चाहते हैं तो इसपर बड़े डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। 32 इंच स्क्रीन साइज वाला Samsung Wondertainment Series का Smart TV ग्राहकों को 15,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। 

सैमसंग स्मार्ट टीवी को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खास डील के चलते मिल रहा है। Samsung Smart TV पर 40 पर्सेंट से ज्यादा फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और इसके अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से उठाया जा सकता है। यह टीवी अमेजन से खरीदने पर कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है। ग्राहक चाहें तो टीवी की ओपन-बॉक्स-डिलिवरी भी ले सकते हैं। 

10 हजार रुपये से कम में Xiaomi Smart TV, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर ऑफर

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Samsung TV

32 इंच स्क्रीन साइज वाले Samsung Wondertainment Smart TV (UA32T4340BKXXL) की कीमत भारतीय मार्केट में 22,900 रुपये रखी गई है। अमेजन पर खास डील के साथ 41 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह टीवी 13,490 रुपये में मिल रहा है। HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह HSBC बैंक डेबिट कार्ड EMI लेनदेन की स्थिति में भी 10 पर्सेंट छूट दी गई है। 

55 इंच का बड़ा Smart TV फ्री दे रही है यह कंपनी, मजेदार ऑफर.. केवल ऐड देखने होंगे

ऐसे हैं Samsung Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग के बड़े टीवी में 32 इंच का HD Ready (1366×768) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट्स, एक USB पोर्ट, बिल्ट-इन WiFi और Bluetooth ऑप्शन मिलता है। शानदार ऑडियो अनुभव के लिए टीवी में 20W कुल आउटपुट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं और Dolby Digital Plus का सपोर्ट इसमें मिलता है। स्मार्ट टीवी में ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है और हॉट-कीज वाला स्मार्ट रिमोट दिया गया है।

#samsung #smart #big #discount #amazon #sale #buy #rupees #Tech #news #hindi