साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से जल्द नई फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जाएगी। कंपनी भारतीय ग्राहकों को नई S-सीरीज के स्मार्टफोन पहले ही बुक करने का मौका मिल रहा है। फोन प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहक अर्ली ऐक्सेस के अलावा स्पेशल ऑफर्स के लिए एलिजिबल होंगे।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर टोकन अमाउंट का भुगतान करते हुए यूजर्स अगला फ्लैगशिप डिवाइस पहले ही बुक कर सकेंगे। यह डिवाइस कंपनी की वेबसाइट के अलावा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेजन इंडिया और रीटेल आउटलेट्स से भी रिजर्व किया जा सकेगा। खास बात यह है कि फोन रिजर्व करने वाले ग्राहकों को हजारों रुपये के फायदे मिलेंगे।
2000 रुपये से कम में प्री-रिजर्व करें फोन
अगर आप सैमसंग का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही प्री-रिजर्व करना चाहें तो आपको केवल 1,999 के टोकन अमाउंट का भुगतान करना होगा। ऐसा करने वाले ग्राहकों को फोन भारत में लॉन्च होते ही सबसे पहले स्मार्टफोन की डिलिवरी मिलेगी। इतना ही नहीं, इन ग्राहकों को 5,000 रुपये वैल्यू के प्री-रिजर्व बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इन फायदों के लिए नया डिवाइस 31 मार्च, 2023 से पहले खरीदना होगा।
फरवरी में लॉन्च होगा नया सैमसंग फोन
सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेज को भारतीय मार्केट में 1 फरवरी, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। अगले महीने के पहले दिन सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी नए स्मार्टफोन्स के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है। सामने आया है कि कंपनी इस साल तीन Galaxy S23 मॉडल्स लॉन्च कर सकती है।
पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा के साथ आएगा फोन
लीक्स में सामने आया है कि सैमसंग के नए Galaxy S-सीरीज स्मार्टफोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल और लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा नए प्रीमियम मॉडल में कंपनी 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देने वाली है। इसकी कीमत और बाकी फीचर्स से पर्दा लॉन्च इवेंट के दौरान उठ सकता है।
#samsung #galaxy #s23 #lineup #prereserve #india #book #Tech #news #hindi