बीते कुछ साल में आईपीओ को लेकर निवेशकों का क्रेज बढ़ा है। करीब 3 साल में कई ऐसे आईपीओ आ चुके हैं जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक आईपीओ Route mobile का है। इस आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन से ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एक बार फिर Route mobile के शेयर में तेजी आई है। आइए जान लेते हैं डिटेल।
कैसा रहा गुरुवार का दिन: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन Route mobile के शेयरों में 5% तक की तेजी आई। Route mobile का स्टॉक बीएसई पर 1187.55 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 4.98% बढ़कर 1246.7 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में स्टॉक मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। बता दें कि लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद रूट मोबाइल के शेयर में तेजी आई है।
दरअसल, कंपनी ने श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय A2P मैसेजिंग के लिए एक प्रमुख मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर से दो साल का अनुबंध जीता है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 7,490 करोड़ रुपये हो गया है।
2020 में आया था आईपीओ: साल 2020 में Route Mobile का शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। आईपीओ के तहत अपर इश्यू प्राइस 350 रुपये था। वहीं, शेयर की लिस्टिंग 105 फीसदी से ज्यादा यानी 700 रुपये से अधिक पर हुई। यह शेयर अब तक इश्यू प्राइस के नीचे नहीं आया है। कहने का मतलब है कि आईपीओ वाले निवेशक अब भी मुनाफे में हैं।
#Route #mobile #stock #price #gain #performance #ipo #detail #Business #News #India