ऐप पर पढ़ें
इंडिया वर्सेस नेपाल मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के वनडे इंटरनेशनल इतिहास में रोहित शर्मा ने अपने नाम एकदम खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जीत के साथ भारतीय टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पहुंच गई है। भारत ने इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में कुल आठ बार 10 विकेट से जीत दर्ज की है और यह भारत की 9वीं 10 विकेट से जीत थी। भारतीय क्रिकेट के वनडे इंटरनेशनल में 4 सितंबर 2023 की सुबह तक कोई ऐसा कप्तान नहीं था, जिसने अपनी कप्तानी में दो बार टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई हो, लेकिन रोहित शर्मा ने यह कारनामा कर दिखाया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में ओवल मैदान पर खेले गए मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
नेपाल को रौंदकर सुपर-4 में पहुंचा भारत, फिर होगी पाकिस्तान से टक्कर
भारत ने सबसे पहले 10 विकेट से जीत 1975 में हासिल की थी, तब भारत ने ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से मैच जीता था। श्रीनिवास वेंकटराघवन, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने एक-एक बार 10 विकेट से वनडे इंटरनेशनल मैच जीता है, जबकि रोहित की कप्तानी में भारत ने दो बार यह कारनामा कर दिखाया है।
रोहित ने एशिया कप में बनाया रिकॉर्ड, नेपाल के गेंदबाजों पर जमकर बरसे
चौंकाने वाली बात यह है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी कोई वनडे इंटरनेशनल मैच 10 विकेट से नहीं जीता है। टीम इंडिया को एशिया कप 2023 में सुपर-4 में रविवार (10 सितंबर) को एक बार फिर से पाकिस्तान से भिड़ना होगा। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचे हैं। वहीं ग्रुप-बी से अभी तक किसी भी टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की नहीं की है।
#Rohit #Sharma #Indian #captain #win #ODI #wickets #India #Nepal