ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड के एनर्जी किंग कहलाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को क्रिटिक्स के साथ ही साथ दर्शकों से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म को लोगों ने प्यार दिया और करण जौहर का कमबैक सक्सेसफुल साबित हुआ। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कुछ लोगों को रणवीर-आलिया की कैमिस्ट्री पर शक था, लेकिन फिल्म देखकर वो दूर हो गया। वहीं अब फिल्म के 2 अनदेखे गाने सामने आए हैं, जिन में दोनों की कैमिस्ट्री आग लगा रही है।
अनदेखे गाने रिलीज
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के कुछ अनसीन (अनदेखे) फुटेज सामने आए हैं। दरअसल सारेगामा कारवां मेलेडी ने तीन गाने रिलीज किए हैं, जिनके फुल वर्जन अभी तक दर्शकों ने नहीं देखे थे। इन में से दो गाने ऐसे हैं, जो फिल्म से एडिट कर दिए गए थे, यानी इन्हें फिल्म से हटा दिया गया था, जिसकी वजह शायद फिल्म की लंबाई हो सकती है। इन्हें धर्मा प्रोडक्शन्स और सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है।
हम तुम एक कमरे में…
इन दो गानों में से एक गाना, राज कपूर की 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी का रोमांटिक सॉन्ग ‘हम तुम एक कमरे में’ है। मजेदार बात ये है कि असली गाने में आलिया के दिवंगत ससुर ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया नजर आए थे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन आलिया के पति व अभिनेता रणबीर कपूर के ग्रैंडफादर राज कपूर ने किया था।
रणवीर-आलिया का कड़क रोमांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और शबाना आजमी जहां ब्रेकफास्ट करते दिख रहे हैं तो दूसरी ओर रणवीर-आलिया उनके पीछे ही एक कमरे में जोरदार रोमांस करते दिख रहे हैं। आलिया ने पीली साड़ी पहनी हुई है, जबकि रणवीर सिंह ने ग्रे शर्ट कैरी की है। रणवीर-आलिया, बेडरूम से वॉशरूम तक रोमांस करते दिख रहे हैं। फैन्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
कौनसा है दूसरा गाना…
वहीं जो दूसरा गाना सामने आया है, वो है- ‘आओ न गले लगाओ न’, ये सॉन्ग 1972 में रिलीज हुई फल्म मेरे जीवन साथी का गाना है। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना, स्पा एन्जॉय करते दिखते हैं तो वहीं रणवीर-आलिया सीढ़ियों से लेकर कॉरिडोर्स तक में प्यार करते दिखते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से इस पर रिएक्ट कर रहे हैं और कपल पर प्यार लुटा रहे हैं। कुछ का कहना है कि इसे फिल्म में भी होना चाहिए था।
#Rocky #Aur #Rani #Kii #Prem #Kahaani #Unseen #footage #Song #viral #Alia #Bhatt #Ranveer #Singh #Chemestry #fire #Entertainment #News #India