0

Rishabh Pant would have made big difference says Captain Hardik Pandya but want speedy recovery of his mate

Share

ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की पूर्व संध्या पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट और टीम में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पंत की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम के संतुलन पर भारी प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, हार्दिक पांड्या इस समय अपने साथी खिलाड़ी के ‘शीघ्र स्वस्थ होने’ की कामना कर रहे हैं।

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिए रुड़की जा रहे थे। उन्हें हालत में सुधार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे आईसीयू से निजी वार्ड में आ गए।

घुटने, पैर के अंगूठे और टखने की गंभीर चोट के कारण वह कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे। इसी को लेकर जब हार्दिक से पंत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है। हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।”

BCCI को ऋषभ पंत के जल्द डिस्चार्ज होने की उम्मीद, लेकिन अभी भी सबसे बड़ी है ये समस्या

हार्दिक पांड्या ने टीम में ऋषभ पंत के महत्व पर कहा, ”जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाडी हैं, लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है। अगर टीम में पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है। उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसी चीज है, जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते है।” कप्तान हार्दिक पांड्या चाहते हैं कि पंत की गैरमौजूदगी में जिन खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं, वे उनका पूरा फायदा उठाएं। पंत इस टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उनका सलेक्शन ही इन दोनों सीरीजों के लिए नहीं हुआ था। 

#Rishabh #Pant #big #difference #Captain #Hardik #Pandya #speedy #recovery #mate