0

Retail Inflation:दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति दर घटकर 5.72% पर पहुंची, यह एक साल में सबसे कम – Retail Inflation Falls To 5.72% In December, Lowest In A Year

Share

विस्तार

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खुदरा महंगाई दर एक साल के सबसे निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई है। दिसंबर लगातार दूसरा महीना है जिसमें खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई के 4 (+/- 2) फीसदी के टॉलरेंस बैंड के भीतर आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर 2022 में 6.77 प्रतिशत और नवंबर में 5.88 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति नवंबर के 6.09% से घटकर दिसंबर में 6.05% हो गई। वहीं, शहरी क्षेत्रों में यह 5.39% रही। 

 

बता दें कि जनवरी 2022 से भारतीय रिजर्व बैंक की ऊपरी सहिष्णुता सीमा 6 प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.88 प्रतिशत  रही थी। दिसंबर में यह 5.72 प्रतिशत हो गई। यह बीते एक साल में यह खुदरा महंगाई दर का सबसे निचला स्तर है।

# देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर महीने में 7.1 प्रतिशत बढ़ा

 

देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) नवंबर 2022 में 7.1 प्रतिशत बढ़ा। इससे पहले, अक्टूबर महीने में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) नवंबर, 2021 में एक प्रतिशत बढ़ा था

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में नवंबर 2022 में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, खनन उत्पादन इस महीने में 9.7 प्रतिशत तथा बिजली उत्पादन 12.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा।


#Retail #Inflationदसबर #म #खदर #मदरसफत #दर #घटकर #पर #पहच #यह #एक #सल #म #सबस #कम #Retail #Inflation #Falls #December #Lowest #Year