ऐप पर पढ़ें
रिलायंस जियो (Reliance Jio) 7 साल का हो गया है। इस खास मौके को कंपनी यूजर्स के साथ सेलिब्रेट कर रही है। 7th ऐनिवर्सरी के पर कंपनी यूजर्स को रिचार्ज कराने पर 21जीबी तक ज्यादा डेटा दे रही है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन में AJIO से शॉपिंग करने पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी स्विगी ऑर्डर पर 100 रुपये और रिलायंस डिजिटल से शॉपिंग पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही कंपनी इस ऑफर में फ्लाइट टिकट्स पर भी 1500 रुपये तक का ऑफ दे रही है। कंपनी का यह ऑफर 299, 749 और 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए है। आइए डीटेल में जानते हैं इस धमाकेदार ऑफर के बारे में।
299 वाला प्लान
जियो 7th ऐनिवर्सरी ऑफर में इस प्लान में खास बेनिफिट दे रहा है। प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। ऐनिवर्सरी ऑफर में इस प्लान के साथ यूजर्स को 7जीबी का एक्स्ट्रा 4G डेटा वाउचर दिया जा रहा है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस ऑफर करता है। इसमें आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो का 749 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 90 दिन तक चलता है। इस प्लान में कंपनी रोज 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। 7th ऐनिवर्सरी ऑफर में आपको कंपनी 7जीबी के दो डेटा वाउचर यानी 14जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। जियो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
2999 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोज 2.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। ऐनिवर्सरी ऑफर में आपको इस प्लान के साथ 7जीबी के तीन 4G डेटा वाउचर मिलेंगे। ऐसे में प्लान में मिलने वाला एक्स्ट्रा डेटा टोटल 21जीबी हो जाता है।
इस नए 5G स्मार्टफोन ने मचाया बवाल, 5 दिन में बिके 10 लाख यूनिट
इस प्लान के साथ कंपनी 249 रुपये के स्विगी ऑर्डर पर 100 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को फ्लाइट्स और होटल बुकिंग पर 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। रिलायंस डिजिटल से ऑडियो ऐक्सेसरीज की शॉपिंग पर आपको 10 पर्सेट का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा भी यह प्लान कई जबर्दस्त बेनिफिट दे रहा है। इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।
#reliance #jio #7th #anniversary #deal #mobile #recharge #offering #extra #data #Tech #news #hindi