रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। चर्चित निवेशक ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जिसके बाद उनकी टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communications) में हिस्सेदारी बढ़कर 1.79 प्रतिशत हो गई। आइए डीटेल्स में जानते हैं रेखा झुनझुनवाला के इस निवेश के विषय में –
क्या कहते हैं कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न?
रेखा झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी Tata Communications में सितंबर 2022 तक की तिमाही तक 1.61 प्रतिशत थी, अब यह बढ़कर 1.79 प्रतिशत हो गई है। यानी झुनझुनवाला (Jhunjhunwala) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 0.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें, शेयर होल्डिंक पैटर्न में उसी निवेशक का नाम दिखता है जिसके पास 1 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी हो।
60 प्रतिशत का रिटर्न देने वाला स्टॉक 5 टुकड़ों में बंट जाएगा, रिकॉर्ड डेट आज
टाटा कम्युनिकेशन की ताजा शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला कंपनी के 51,00,687 शेयरों पर मालिकाना हक रखती हैं। जबकि दूसरी तिमाही तक उनके पास 45,75,687 शेयर थे। यानी उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.61 प्रतिशत थी। बता दें, दिग्ग्ज निवेशक ने अक्टूबर से दिसबंर तक की तिमाही के दौरान 5,25,000 शेयर खरीदे हैं।
शेयर बाजार में कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन? (Tata Communications share price history)
बीते 6 महीने में Tata Communications के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 41.73 प्रतिशत तक चढ़ गया है। वहीं, बीते 1 महीने में इस कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 1.93 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1591.95 रुपये है। और 52 वीक लो 856.25 रुपये है।
#rekha #jhunjhunwala #raises #stake #tata #group #company #tata #communications