रवीना टंडन 90 के दशक की फेमस और टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं। उन्होंने बॉलीवुड में दिलवाले, मोहरा, अंदाज अपना अपना, लाडला जैसी तमाम फिल्में कीं। वह अपने अभिनय के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी काफी फेमस थीं। रवीना के आज भी लाखों दीवाने हैं। एक वक्त ऐसा था जब बॉलीवुड में अभिनेत्री का नाम अक्षय कुमार के साथ जोड़ा जाता था। दोनों की प्रेम कहानी बॉलीवुड में काफी फेमस थी। यहां तक कि आज भी जब दोनों के पुराने दिनों की बात आती है तो उनकी लव स्टोरी को लेकर चर्चा जरूर होती है। हालांकि, एक वक्त के बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और उनकी राहें भी अलग हो गईं। इसके बाद रवीना की लाइफ में अनिल थडानी की एंट्री हुई।
दरअसल, फिल्म मोहरा के दौरान अक्षय और रवीना के बीच दोस्ती काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद दोनों कलाकारों को अक्सर एक साथ देखा जाता था। यहां तक कि दोनों की सगाई की खबरें भी सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि फिल्म मोहरा की शूटिंग पूरी होने पर अक्षय कुमार ने रवीना को अंगूठी पहनाई थी। हालांकि एक वक्त के बाद अक्षय कुमार का नाम उनकी फिल्म की हर एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाने लगा। इसके बाद रवीना और अक्षय की राहें अलग हो गईं। दोनों के ब्रेकअप के बाद अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत की।
Shehnaaz Gill: शादी कब करेंगी शहनाज, क्या सिद्धार्थ को भूल पाएंगी? जानें अभिनेत्री ने क्या दिया जवाब
उसी दौरान उनकी मुलाकात अनिल थडानी के साथ हुई थी। अनिल बिजनेसमैन हैं और वह पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम नताशा सिप्पी है। हालांकि, वह अपनी शादी से खुश नहीं थे। उसके बाद उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत रवीना के साथ शुरू हुई थी। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। इसी दौरान अनिल का नताशा संग तलाक हो गया था। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को महज छह महीने तक ही डेट किया था और सिर्फ दो महीने ही बीते थे कि एक-दूसरे से बेहद प्यार हो गया था।
बाहुबली की ‘देवसेना’ का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गए फैंस
बता दें कि साल 1995 में महज 21 साल की उम्र में ही रवीना ने दो बेटियों को गोद लिया था। रवीना की दोनों बेटियों को अनिल थडानी ने बहुत प्यार से अपनाया और पिता का प्यार भी दिया। रवीना हमेशा से चाहती थीं कि वह जिससे भी शादी करें, उनकी बेटियों को वह शख्स पूरे प्यार और सम्मान के साथ अपनाए। अनिल और रवीना एकदम सोलमेट कपल की तरह नजर आते हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। साथ ही, वह अपनी दोनों बेटियों के साथ भी तस्वीरें साझा करती हुई नजर आती हैं।
#Raveena #Anilतलकशद #अनल #पर #आ #गय #थ #रवन #क #दल #छह #महन #डट #करन #क #बद #बन #थ #दलहनय #Raveena #Tandon #Anil #Thadani #Marriage #Anniversary #Couple #Tied #Knot #Udaipur #Love #Story