0

Ranveer Singh:हॉकी वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने ओडिशा पहुंचे रणवीर, सीएम पटनायक से की मुलाकात – Chief Minister Naveen Patnaik Meets Ranveer Singh Ahead Of Hockey World Cup Opening Ceremony

Share

रणवीर सिंह-नवीन पटनायक

रणवीर सिंह-नवीन पटनायक
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

अभिनेता रणवीर सिंह ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए रणवीर सिंह ओडिशा में हैं। ओपनिंग सेरेमनी आज शाम को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगी। इससे पहले अभिनेता ने सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें नवीन पटनायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं।
Ajith Kumar:  थुनिवु एक्टर अजीत कुमार के फैन ने लॉरी से लगाई छलांग, वजह जान रह जाएंगे हैरान

साझा की गईं तस्वीरों में अभिनेता रणवीर सिंह मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपने नाम की जर्सी भेंट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कई नेता आज शाम कटक में होने वाले मेगा हॉकी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

विस्तार

अभिनेता रणवीर सिंह ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए रणवीर सिंह ओडिशा में हैं। ओपनिंग सेरेमनी आज शाम को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगी। इससे पहले अभिनेता ने सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें नवीन पटनायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं।

Ajith Kumar:  थुनिवु एक्टर अजीत कुमार के फैन ने लॉरी से लगाई छलांग, वजह जान रह जाएंगे हैरान


#Ranveer #Singhहक #वरलड #कप #ओपनग #सरमन #म #हसस #लन #ओडश #पहच #रणवर #सएम #पटनयक #स #क #मलकत #Chief #Minister #Naveen #Patnaik #Meets #Ranveer #Singh #Ahead #Hockey #World #Cup #Opening #Ceremony