
जयदेव उनादकट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के लिए साल 2022 का अंत शानदार तरीके से हुआ था। उन्होंने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। जयदेव के लिए नया साल भी शानदार रहा है। उन्होंने 2023 की शुरुआती तूफानी अंदाज में की है। उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के खिलाफ कहर बरपा दिया।
उनादकट ने राजकोट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक ले ली। वह गेंद से इस तरह कहर बरपा रहे थे कि दो ओवर में ही उनके पांच विकेट हो गए थे। उनादकट खबर लिखे जाने तक पहली पारी में छह विकेट हासिल कर चुके हैं। दिल्ली ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में हैट्रिक लेकर उनादकट ने इतिहास रच दिया। वह रणजी इतिहास में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
#Ranji #Trophyजयदव #उनदकट #न #रच #इतहस #दलल #पर #कहर #बनकर #टट #हटरक #लन #क #सथ #बनय #य #करतमन #Jaydev #Unadkat #Takes #Hattrick #Saurashtra #Delhi #Ranji #Trophy