0

Ranji Trophy:जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, दिल्ली पर कहर बनकर टूटे, हैट्रिक लेने के साथ बनाया ये कीर्तिमान – Jaydev Unadkat Takes Hat-trick In His First Over Saurashtra Vs Delhi Ranji Trophy 2022-23

Share

जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के लिए साल 2022 का अंत शानदार तरीके से हुआ था। उन्होंने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। जयदेव के लिए नया साल भी शानदार रहा है। उन्होंने 2023 की शुरुआती तूफानी अंदाज में की है। उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के खिलाफ कहर बरपा दिया।

उनादकट ने राजकोट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक ले ली। वह गेंद से इस तरह कहर बरपा रहे थे कि दो ओवर में ही उनके पांच विकेट हो गए थे। उनादकट खबर लिखे जाने तक पहली पारी में छह विकेट हासिल कर चुके हैं। दिल्ली ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में हैट्रिक लेकर उनादकट ने इतिहास रच दिया। वह रणजी इतिहास में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
पठान ने कराची में किया था कमाल
उनादकट से पहले टेस्ट क्रिकेट में उनके ही राज्य गुजरात के इरफान पठान ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी। इरफान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में कमाल कर दिया था। उन्होंने पहले ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट्ट, पांचवीं गेंद पर यूनिस खान और छठी गेंद पर मोहम्मद यूसुफ पठान को आउट किया था।
उनादकट ने ऐसे पूरी की हैट्रिक
सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मैच की बात करें तो कप्तान उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के बल्लेबाजों को पिच को समझने का भी मौका नहीं मिला। पारी की शुरुआत करने के लिए ध्रुव शोरे और आयुष बदोनी आए। उनादकट ने तीसरी गेंद पर शोरे को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगली गेंद पर उन्होंने वैभव रावल को हार्विक देसाई के हाथों कैच करा दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर उनादकट ने युवा स्टार यश ढुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। तीनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए।
हैट्रिक के बाद भी नहीं रुके उनादकट
उनादकट हैट्रिक लेने के बाद भी नहीं रुके। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में दो विकेट झटके। उनादकट ने चौथी गेंद पर जोंटी सिद्धू को हार्विक देसाई के हाथों कैच कराया। जोंटी चार रन ही बना सके। ओवर की आखिरी गेंद पर ललित यादव भी पवेलियन लौट गए। ललित (0) को उनादकट ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य थरेजा (एक) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस तरह उनके छह विकेट हो गए।
दिल्ली के लिए ऋतिक ने लगाया अर्धशतक
सौराष्ट्र के चिराग जानी ने आयुष बदोनी (शून्य) को जय गोहिल के हाथों कैच कराया। वहीं, प्रेरक मांकड़ ने प्रंशु विजयरन (15) को हार्विक के हाथों कैच कराया। दिल्ली के ऋतिक शौकीन 57 और शिवांक वशिष्ठ 24 रन बनाकर नाबाद हैं।

विस्तार

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के लिए साल 2022 का अंत शानदार तरीके से हुआ था। उन्होंने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। जयदेव के लिए नया साल भी शानदार रहा है। उन्होंने 2023 की शुरुआती तूफानी अंदाज में की है। उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के खिलाफ कहर बरपा दिया।

उनादकट ने राजकोट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक ले ली। वह गेंद से इस तरह कहर बरपा रहे थे कि दो ओवर में ही उनके पांच विकेट हो गए थे। उनादकट खबर लिखे जाने तक पहली पारी में छह विकेट हासिल कर चुके हैं। दिल्ली ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में हैट्रिक लेकर उनादकट ने इतिहास रच दिया। वह रणजी इतिहास में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


#Ranji #Trophyजयदव #उनदकट #न #रच #इतहस #दलल #पर #कहर #बनकर #टट #हटरक #लन #क #सथ #बनय #य #करतमन #Jaydev #Unadkat #Takes #Hattrick #Saurashtra #Delhi #Ranji #Trophy