0

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt met the paparazzi and requested them not to click pictures of their two month old daughter Raha Kapoor – Entertainment News India

Share

ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर पर 6 नवंबर को किलकारी गूंजी थी। आलिया और रणबीर के घर पर बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) का जन्म हुआ था। राहा के जन्म के बाद से ही फैन्स उसकी एक झलक के लिए बेताब हैं, और उनकी ये इच्छा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस बीच रणबीर-आलिया ने बिटिया की पहली झलक दिखलाई है लेकिन इस कहानी में जरा ट्विस्ट है। ऐसे में फैन्स की इच्छा पूरी होकर भी पूरी नहीं हुई है।

रणबीर-आलिया ने दिखाई बेटी की झलक

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर की पहली झलक दिखाई है। हालांकि आलिया- रणबीर ने 2 महीने की बेटी का चेहरा फैन्स नहीं बल्कि पैपराजी को दिखाया है। सोशल मीडिया पर कई पैपराजी ने पोस्ट किए हैं और इस बात की जानकारी दी है कि कपल ने राहा कपूर की पहली झलक इन सभी को दिखाई है और साथ ही साथ विनती की है कि बेटी की तस्वीरें न क्लिक करें। कपल ने पैपराजी का खूब प्यार से सत्कार दिया और बेटी की झलक दिखाने के साथ ही स्नैक्स आदि भी ऑफर किए। रणबीर-आलिया के इस जेश्चर की फैन्स काफी तारीफ कर रहे हैं।

 

आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। वहीं ‘जी ले जरा’ में आलिया, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इन सभी प्रोजेक्ट्स के अलावा आलिया भट्ट, हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वहीं एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 भी लिस्ट में शामिल है।

रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात रणबीर के प्रोजेक्ट्स की करें तो वो ब्रह्मास्त्र से पहले शमशेरा में नजर आए थे। रणबीर के खाते में श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म शामिल है, जिसका निर्देशन लव रंजन ने किया है। फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। वहीं फिल्म एनिमल में भी रणबीर कपूर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे। रणबीर कपूर के साथ एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले रणबीर के रश्मिका संग कुछ फोटोज भी वायरल हुए थे।

 

#Ranbir #Kapoor #Alia #Bhatt #met #paparazzi #requested #click #pictures #month #daughter #Raha #Kapoor #Entertainment #News #India