0

ramcharitmanas chandrashekhar controversy nitish kumar tejashwi yadav differences – India Hindi News

Share

ऐप पर पढ़ें

हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की टिप्पणी पर विवाद तेज हो गया है। यही नहीं इस मामले ने एक बार फिर से सत्ताधारी गठबंधन में दरार को उजागर कर दिया है। एक तरफ इस मामले से नीतीश कुमार दूरी बनाते दिखे हैं तो वहीं लालू यादव की आरजेडी ने उनका बचाव किया है। इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मंत्री ने क्या कहा है। मैं उनसे बात करूंगा। मधुबनी पहुंचे नीतीश कुमार की इस टिप्पणी को पूरे विवाद से बचने की कोशिश के तौर पर देखा गया है। हालांकि खुद चंद्रशेखर अपनी बात पर अड़े हैं और माफी मांगने से इनकार कर दिया है। वहीं आरजेडी ने भी उनका समर्थन किया है और भाजपा पर बरसी है।

चंद्रशेखर ने विवाद के बाद भी कहा है कि रामचरितमानस का एक हिस्सा भेदभाव पैदा करता है। उन्होंने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा, ‘मुझे माफी मांगने की जरूरत नहीं है। मैंने जो कहा है, उसे कोई भी पढ़ सकता है। भाजपा को तथ्यों के बारे में पता नहीं है और वह बेवजह ही विवाद कर रही है।’ एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कहा था कि मनुस्मृति और गुरु गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट्स की तरह ही रामचरितमानस भी समाज में नफरत फैलाती है। उनके इस बयान पर भाजपा हमलावर है और इसे हिंदुओं का अपमान बताया है। यही नहीं कवि कुमार विश्वास जैसी हस्तियों ने भी चंद्रशेखर की आलोचना की है।

रामचरितमानस को नफरती बताने वाले बिहार के मंत्री घिरे, दिल्ली में FIR

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जरूर चंद्रशेखर का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य लोगों के जैसे रिएक्शन आ रहे हैं, उससे लगता है कि आज दौर में कबीर होते तो उन्हें भी जिंदा नहीं रहने दिया जाता। उन्होने कहा कि मंत्री ने रामचरितमानस के एक हिस्से के अलावा दो अन्य पुस्तकों का भी जिक्र किया है। हम सभी जानते हैं कि इन पुस्तकों में कई पीढ़ी पुरानी बातें हैं। भले ही इन्हें हम पवित्र मानते हैं, लेकिन सभी धर्मों की बहुत सी किताबों में कई ऐसी बातें होती हैं, जो आज के दौर में प्रासंगिक नहीं कही जा सकतीं। झा ने कहा कि मंत्री ने सिर्फ उन बातों के बारे में ही कहा था। इससे ज्यादा उनका कोई मकसद नहीं था।

कुमार विश्वास भी खूब बरसे माफी की मांग, चिराग का भी निशाना

पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी आचार्य कुणाल किशोर ने भी मंत्री के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर का बयान अंधों के बीच हाथी की पहचान करने जैसा है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस प्रेम और मानवीय मूल्यों से भरा एक ग्रंथ है। वहीं कवि कुमार विश्वास ने तो चंद्रशेखर को अनपढ़ ही बता दिया। उन्होंने नीतीश कुमार से कहा कि वे तत्काल चंद्रशेखर को हटाएं और उनके कार्यक्रम अपने-अपने राम में कथा सुनने के लिए भेजें। कुमार विश्वास ने तो यह भी कहा कि चंद्रशेखर को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि चंद्रशेखर ने किसी और धर्म के बारे में ऐसा कुछ कहा होता तो क्या वह जिंदा रह बाते। लोजपा के नेता चिराग पासवान ने भी हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री को अपनी राजनीतिक लाभ के लिए लोगों की भावनाओं से खेलने का हक नहीं है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी ही चाहिए।

#ramcharitmanas #chandrashekhar #controversy #nitish #kumar #tejashwi #yadav #differences #India #Hindi #News