अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल खान को अपना जीवन साथी चुन लिया है। राखी सावंत और आदिल खान (Adil Khan Durrani) के शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए फोटोज के मुताबिक राखी सावंत और आदिल खान ने करीब 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी, वहीं एक्ट्रेस ने अपना धर्म भी बदला है। सोशल मीडिया पर राखी-आदिल के फोटोज-वीडियोज पर फैन्स और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं।
क्या है राखी सावंत का पोस्ट
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर आखिरकार अपनी कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। राखी सावंत ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’आखिरकार…, मैं बहुत एक्साइटिड हूं और मेरे प्यार से शादी कर ली। आदिल के लिए मेरे प्यार बिना किसी शर्त के लिए हमेशा के लिए है।’ राखी के इस पोस्ट पर राजीव अदातिया, प्रतीक सहजपाल, महिमा चौधरी, जसलीन मथारू, अक्षय केलकर, किरण राठौर, कृष्णा मुखर्जी आदि ने कमेंट करते हुए बधाई दी है।
राखी ने बदला धर्म
सोशल मीडियापर जो राखी सावंत ने तस्वीरें शेयर की हैं, उन में 2022 की दो तारीखें दिख रही हैं। जिस में से एक तारीख 29 मई 2022 है। वहीं सोशल मीडिया पर राखी सावंत और आदिल का मैरिज सर्टिफिकेट भी सामने आया है, जिस में 29 मई 2022 की तारीख पड़ी है। यही नहीं उस मुस्लिम निकाह पत्र पर राखी के नाम के साथ में फातिमा भी लिखा है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स दो सवालों के जवाब चाह रहे हैं, एक तो ये कि क्या 7 महीने पहले ही आदिल-राखी ने शादी कर ली थी? और दूसरा ये कि क्या राखी ने फातिमा नाम से धर्म बदला और फिर निकाह किया?
राखी सावंत की दूसरी शादी!
गौरतलब है कि आदिल खान और राखी सावंत, बीते लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि आदिल, राखी से 6 साल छोटे हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं। बता दें कि राखी सावंत इससे पहले भी कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में रितेश को अपना पति बताया था लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला। वहीं राखी ने बाद में कहा था कि रितेश संग उनकी शादी मान्य नहीं थी क्योंकि वो पहले से शादीशुदा थे।
#Rakhi #Sawant #wedding #pictures #videos #Viral #boyfriend #Adil #Durrani #images #claims #actress #turns #Fatima #Entertainment #News #India