‘ड्रामा क्वीन’ कहलाने वालीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। राखी सावंत इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) संग शादी को लेकर खबरों में हैं। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर राखी ने आदिल संग अपनी शादी का ऐलान किया तो दूसरी ओर आदिल इस बात पर अलग अलग बात कह रहे हैं। आदिल जहां पहले इस शादी को फेक बता रहे थे तो अब वो कह रहे हैं कि उनका परिवार नहीं मान रहा है। इस बीच राखी सावंत पैपराजी के सामने फूट- फूटकर रोई हैं और अपनी बात रखी है। राखी का कहना है कि उनके पास सबूत है। वहीं राखी ने उनकी मां की तबीयत का भी जिक्र किया है।
शादी के प्रूफ दिए हैं मैंने…
सोशल मीडिया पर राखी सावंत के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिन में वो अपनी बात रखते हुए दिख रही हैं। वरिंदर चावला ने राखी का एक वीडियो शेयर किया है, जिस में एक्ट्रेस कहती दिख रही हैं, ‘शादी के प्रूफ दिए हैं मैंने, सब कुछ असली हैं। मीडिया सारी अंधी है क्या, जाके वो पेपर कोर्ट में चैक करिए न?क्यों नहीं कर रहे हैं। ‘ इस पर एक पैपराजी कहता है- आदिल 10 दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कर रहे हैं?
मेरी मां मर जाएगी…
इस पर राखी कहती हैं, ’10 दिन में मेरी इज्जत वापस आ जाएगी क्या? मां मेरी बेहोश हैं, बिग बॉस से वापस आने के बाद मैं एक भी दिन सोई नहीं हूं। मां को देखूं या ये सब प्रॉबल्म्स देखूं मैं। मेरा कोई नहीं है इस दुनिया में।’ वहीं इंस्टेंट बॉलीवुड के एक वीडियो में राखी कहती दिख रही हैं- एक लड़की शादी करती है, घर बसाने के लिए। क्यों है मेरी जिंदगी में इतने दुख। कोई फायदा नहीं है उससे बात करने का, मैंने कहा कि एक बार कह दो मीडिया में। मेरी मां अब थोड़ा चलने लगी है और अब अगर उसे पता लग गया तो वो दोबारा बेहोश हो जाएगी, मर जाएगी। क्यों है मेरे नसीब में इतना दर्द। न मैं खा पाती हूं, न मैं सो पाती हूं। कुछ नहीं कर पाती हूं।
राखी की दूसरी शादी
गौरतलब है कि राखी सावंत और आदिल खान ने करीब 7 महीने पहले 2022 में ही शादी कर ली थी। आदिल से निकाह के बाद राखी ने अपना नाम फातिमा रख लिया है। आदिल खान और राखी सावंत, बीते लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि आदिल, राखी से 6 साल छोटे हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं। बता दें कि राखी सावंत इससे पहले भी कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में रितेश को अपना पति बताया था लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला। वहीं राखी ने बाद में कहा था कि रितेश संग उनकी शादी मान्य नहीं थी क्योंकि वो पहले से शादीशुदा थे।
#Rakhi #sawant #cried #front #media #reportdly #due #Adil #Khan #mother #die #court #Entertainment #News #India #मडय #क #समन #फटफटकर #रई #रख #सवत #बल