0

Rakhi Sawant:शादी… निकाह… और इस्लाम… राखी की जुबानी उनके और आदिल के रिश्ते की पूरी कहानी – Exclusive Interview Rakhi Sawant Accept Islam Name To Fatima Marriage Adil Durrani Pregnancy Mother Illness

Share

राखी सावंत ऐसी शख्सियत हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बचपन बेहद गरीबी में बीता, फिर छोटी उम्र से काम की शुरुआत। तमाम रिजेक्शन के बावजूद कई फिल्मों में भी नजर आईं और खूब आइटम नंबर किए। राखी एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है आदिल दुर्रानी के साथ उनकी शादी। पिछले दिनों राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिससे उनके फैंस को शॉक लगा। राखी अब अपने पति आदिल पर शादी से इनकार करने का आरोप लगा रही हैं। इस मामले में अमर उजाला ने राखी सावंत से बात की और सच जानने की कोशिश की।

सवाल: राखी आप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आपका दावा है कि आपकी और आदिल की शादी हो चुकी है। आखिर पूरा मसला क्या है?

जवाब: सात महीने पहले हमारी शादी हुई थी। मैंने आदिल को सब बताया था कि मैं आपसे बड़ी हूं। मेरे शौहर आदिल खान दुर्रानी ने सब कबूल किया। आदिल बहुत अच्छे इंसान हैं और बहुत अच्छे शौहर भी हैं। मेरा उनसे निकाह हुआ है और कोर्ट मैरिज भी हुई है। अब मुझे खुद यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह मना क्यों कर रहे हैं। मैं इस बात से बेहद परेशान हूं। 

इसे भी पढ़ें-  Urfi Javed: चित्रा वाघ पर केस करने के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग पहुंचीं उर्फी, रूपाली चाकणकर से करेंगी मुलाकात

सवाल: आप बता रही हैं कि शादी जुलाई 2022 में ही हो गई थी। इसे इतने वक्त तक छिपाने की वजह क्या थी? क्या आपको किसी बात का डर था?

जवाब: जुलाई 2022 में हमारा निकाह हुआ। कोर्ट मैरिज बाद में रजिस्टर हुई। इस वजह दोनों में अलग-अलग तारीख है। शादी छिपाना मेरी मजबूरी थी। आदिल का कहना था कि हम शादी कर लेते हैं, लेकिन एक साल तक किसी को बताएंगे नहीं। पहले तो सब ठीक था, लेकिन जब मैं बिग बॉस में गई और वहां से लौटी तो चीजें बदली हुई थीं। मेरे पीछे कुछ गढ़ा गया। तब मुझे लगा कि मेरे साथ कुछ बुरा न हो। ऐसे में मैंने अपनी शादी का एलान कर दिया। इसके बाद आदिल मुझ पर नाराज हुए कि तुमने ऐसा क्यों किया। तब मैंने हमारी शादी के सारे प्रूफ मीडिया को दे दिए। जब वह शादी से मुकरने लगे तो मुझे तगड़ा झटका लगा।

सवाल: आपके प्रेग्नेंट होने की चर्चा है। आपने खुद कहा है कि ऐसा होता है तो आप सिंगर मदर बनकर बच्चे की देखभाल करेंगी। क्या इस पर आदिल का कोई रिएक्शन आया?

जवाब: हां, मैंने उनसे ऐसा कहा कि आप मुझे अपना लीजिए, क्योंकि आगे हमें फैमिली प्लानिंग भी करनी है। मैंने आदिल से शादी भी इसीलिए की कि मुझे जल्दी बच्चे हो जाएं। चार महीने पहले मैंने बच्चे की प्लानिंग के लिए यूट्रस का ऑपरेशन भी कराया। अभी वह कामयाब हो गया है। अगर मेरे पति मना करते हैं तो मैं उन पर केस नहीं करना चाहूंगी, क्योंकि मैंने उनसे प्यार किया है। अगर आदिल इस शादी को नहीं मानते हैं तो भी मैं अपनी और अपने बच्चे की परवरिश खुशी से करूंगी।


#Rakhi #Sawantशद.. #नकह.. #और #इसलम.. #रख #क #जबन #उनक #और #आदल #क #रशत #क #पर #कहन #Exclusive #Interview #Rakhi #Sawant #Accept #Islam #Fatima #Marriage #Adil #Durrani #Pregnancy #Mother #Illness