0

Rajnish Wellness share delivered 519 percent return 2 1 ex split record date next week 10 jan – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Stock Split: फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी रजनीश वेलनेस (Rajnish Wellness) के शेयर 10 जनवरी को एक्स-स्प्लिट हो जाएंगे। कंपनी के इक्विटी शेयर फेस वैल्यू में 2 रुपये प्रति शेयर से घटकर 1 रुपये प्रति यूनिट हो जाएंगे। बुधवार के कारोबारी सेशंस में कंपनी के शेयर 32.25 रुपये के 52 हफ्तों के नए हाई पर पहुंच गए थे। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी, 2023 तय की गई है। 

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने 29 दिसंबर को एक्सचेंजों के साथ अपनी फाइलिंग में रिकॉर्ड तिथि के बारे में सूचित किया और कहा, “हम एक्सचेंज को सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार 10 जनवरी 2023 को ‘रिकॉर्ड’ डेट के रूप में तय किया है। कंपनी 2:1 के रेशियो में शेयरों का विभाजन करेगी।  बता दें कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं और यह कर्ज मुक्त है और शेयरधारकों के फंड का कुशलता से उपयोग कर रही है। पिछले 2 साल से स्टॉक के ROE में सुधार हो रहा है।

₹1 से बढ़कर ₹52 का हुआ यह शेयर, निवेशकों के 1 लाख सालभर में बन गए 52 लाख रुपये

कंपनी के शेयरों का हाल

रजनीश वेलनेस लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹30.65 के स्तर पर बंद हुए। स्टॉक ने पिछले एक साल में 519.19%रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 4.95  रुपये से बढ़कर मौजूदा शेयर प्राइस तक पहुंच गया। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 32.74% तक टूट गया है। 

#Rajnish #Wellness #share #delivered #percent #return #split #record #date #week #jan #Business #News #India