0

Rajasthan:कांग्रेस नेता की चेतावनी, कहा- कार्यालय बनाने चंदा दो, जिसके बायोडाटा के साथ रसीद… वही आगे जाएगा – Alwar Congress President Yogesh Mishra Sought Donations From Ticket Claimants Rajasthan Elections

Share

Alwar Congress President Yogesh Mishra sought donations from ticket claimants Rajasthan Elections

अलवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा बैठक को संबोधित करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुईं। टिकट को लेकर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश की जा रही है। इस सब के बीच अलवर जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर, किसी भी नेता ने कांग्रेस कार्यालय के लिए चंदा नहीं दिया, तो उसका नाम टिकट के पैनल में नहीं भेजा जाएगा।

योगेश मिश्रा ने ये बयान नीमराना के एक होटल में हुई कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक दिया है। जिला अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि पार्टी को चंदा देने वाले का नाम प्रत्याशी पैनल में भेजा जाएगा। जिसके बायोडाटा में चंदा के रसीद नहीं होगी, उस बायोडाटा को आगे नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पैनल में नाम भेजने में अभी 2 से 3 दिन का समय है। जो नेता पार्टी कार्यालय निर्माण के लिए चंदा देंगे, उन्हीं का नाम प्रत्याशी पैनल के लिए भेजा जाएगा।

दरअसल, अलवर के अंबेडकर नगर में कांग्रेस का कार्यालय बन रहा है। बैठक के दौरान  योगेश मिश्रा ने कहा कि ये कार्यालय कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए है। इसे बनाने के लिए बाहर से चंदा नहीं लिया गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ही चंदा दिया है। 

इसलिए, जिस बायोडाटा में चंदे की रसीद लगी होगी, उसी को पैनल में शामिल कर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पत्रकार भी मौजूद हैं, अगर वे खबर छापें तो छाप दें। लेकिन, जिस बायोडाटा में चंदे के रसीद लगी होगी, उसे ही कंसीडर किया जाएगा। कांग्रेस नेता योगेश मिश्रा का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है।  

#Rajasthanकगरस #नत #क #चतवन #कह #करयलय #बनन #चद #द #जसक #बयडट #क #सथ #रसद.. #वह #आग #जएग #Alwar #Congress #President #Yogesh #Mishra #Sought #Donations #Ticket #Claimants #Rajasthan #Elections