0

Railway Stock IRCON International Ltd gives huge return money doubled in 6 months

Share

ऐप पर पढ़ें

Railway Stock: शेयर बाजार में इस रेलवे के स्टॉक की धूम है। रेल विकास निगम हो या फिर IRFC इन दोनों कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। इन दोनों कंपनियों की चर्चाएं इतनी अधिक हैं कि IRCON International Ltd की लाइमलूट से दूर है। जबकि रिटर्न के मामले में IRCON International Ltd दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। सोमवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। 

6 महीने में पैसा डबल, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है शेयर

कंपनी के पास 32,000 करोड़ रुपये का काम 

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को IRCON International Ltd के शेयर बीएसई में 120.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। देखते ही देखते कंपनी के शेयर का भाव 135.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, फिर से इसमें गिरावट देखने को मिली। और बाजार बंद होने के समय में IRCON International Ltd के शेयर का भाव 127.85 रुपये के लेवल पर था। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी के पास 32,000 करोड़ रुपये का काम है। 

6 महीने में किया पैसा डबल 

IRCON International Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 25 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। बता दें, बीते एक साल में इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में 199 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। 

#Railway #Stock #IRCON #International #huge #return #money #doubled #months