सरकारी कंपनियों और बैंकों के शेयर नए साल में भी धमाल मचा रहे हैं। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, रेल विकास निगम लिमिटेड, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में मंगलवार को 6 पर्सेंट तक की तेजी आई है। पिछले एक साल से कम में भी इन सरकारी कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। इन सरकारी कंपनियों के शेयरों ने एक साल से कम में निवेशकों को 270 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। रिटर्न देने के मामले में माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स सबसे आगे रही है।
माझगांव डॉक के शेयरों ने दिया 270% से ज्यादा रिटर्न
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों ने एक साल से भी कम में निवेशकों को 270 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2022 को बीएसई में 224 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2023 को बीएसई में 833.45 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने 227 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- 5 साल से ज्यादा के हाई पर महारत्न कंपनी के शेयर, 5 दिन में 15% की तेजी
रेल विकास निगम के शेयरों ने दिया 146% का रिटर्न
सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले एक साल से भी कम में लोगों को 146% का रिटर्न दिया है। रेल विकास निगम के शेयर 24 फरवरी 2022 को बीएसई में 29 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2023 को बीएसई में 71.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 138 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.15 रुपये है।
यह भी पढ़ें- OYO के आईपीओ में होगी देरी, सेबी के इस कदम से लगा झटका
सरकारी बैंकों ने दिया 210 पर्सेंट तक का रिटर्न
यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने पिछले एक साल से भी कम में इनवेस्टर्स को 212 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है। यूको बैंक (Uco Bank) के शेयर 20 जून 2022 को 10.55 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 3 जनवरी 2023 को 32.90 रुपये पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों ने इस पीरियड में 212 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने भी एक साल से कम में 145 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। यूनियन बैंक के शेयर 12 मई 2022 को बीएसई में 33.55 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 3 जनवरी 2023 को 82.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों ने भी एक साल से कम में 145 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#Rail #Vikas #Nigam #Mazagon #Dock #Shipbuilders #Uco #bank #Share #delivered #percent #return #Business #News #India