0

Rail Vikas Nigam Ltd may hit 179 rupees mark in upcoming weeks expert bullish

Share

ऐप पर पढ़ें

RVNL Target Price: बीते एक साल के दौरान एक कंपनी ने निवेशकों की किस्मत को बदल कर रख दिया है। हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) की। कंपनी के शेयर पिछले साल 2 सितंबर में 32.60 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 138.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में तेजी आज यानी सोमवार को भी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को 18% से अधिक चढ़ गए थे। बता दें, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को पिछले एक साल के दौरान 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 11.27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

5000 करोड़ रुपये का काम, मजबूत प्रदर्शन देख कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची होड़

सप्ताह की शुरुआत रही शानदार

रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों सोमवार शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई में यह स्टॉक 141.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ यह स्टॉक 163.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, कंपनी के पास मौजूदा समय में 28,000 करोड़ रुपये का काम है। 

रेल विकास निगम के पास इस समय अच्छे बड़े वर्क ऑर्डर हैं। जिसकी वजह से एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

6 महीने में पैसा डबल, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, शेयर बेचने को तैयार नहीं निवेशक

179 रुपये तक जा सकता है शेयरों का भाव (Rail Vikas Nigam Ltd target price)

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोग्रेसिव शेयर के डायरेक्टर आदित्य गागर का कहना है कि रेल विकास निगम के शेयर का भाव 179 रुपये के लेवल तक का जा सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले सप्ताह में कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। बता दें, रेल विकास निगम के शेयरों पिछले 3 साल के दौरान 500% की तेजी देखने को मिली है। 

#Rail #Vikas #Nigam #hit #rupees #mark #upcoming #weeks #expert #bullish