राहुल गांधी ने लंदन में दिए गए अपने बयानों को लेकर सफाई दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर दावे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने जी-20 की अध्यक्षता पर विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में खुलकर इस मसले पर अपनी बात रखी। इस दौरान कई बार भाजपा सांसदों से राहुल गांधी की तीखी झड़प भी हुई। भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए उनके लंदन में दिए बयानों की तीखी आलोचना की। इसके बाद राहुल ने भी अपना बचाव किया। भारत में दूसरे देशों के हस्तक्षेप वाले कथित बयान को राहुल ने खारिज कर दिया। कहा कि उन्होंने इस मामले में किसी बाहरी देश को हस्तक्षेप के लिए नहीं कहा। राहुल बोले, किसी भी देश को हमारे देश के अंदर हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।
#Rahul #Gandhibjp #ससद #स #बहस #फर #रहल #गध #न #लदन #म #दए #गए #अपन #बयन #पर #द #सफई #जन #कय #बल #Rahul #Gandhi #Defends #London #Remarks #Bjp #Offensive #Parliamentary #Panel #Meet