0

Rafale Aircraft:चीन सीमा पर कैसा है राफेल का प्रदर्शन? इकलौती महिला पायलट शिवांगी सिंह ने बताया – Only Female Rafale Pilot Shivangi Singh Praised The Performance Of Rafale Aircraft

Share

Only female Rafale pilot Shivangi Singh praised the performance of Rafale aircraft

चंडीगढ़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देश की उत्तरी सीमाओं पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच भारतीय वायुसेना की पहली और एकमात्र राफेल फाइटर जेट की महिला पायलट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने ऊंचाई वाले क्षेत्र में अपने विमान के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

लेफ्टिनेंट शिवांगी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की। उन्होंने बताया कि मैंने उस क्षेत्र में उड़ान भरी है और हमें सौंपे गए सभी मिशनों को बेहद आसानी से अंजाम दिया है। शिवांगी से पूर्वी लद्दाख और एलएसी के साथ अन्य क्षेत्रों में चीन के साथ चल रहे गतिरोध में राफेल के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया था।

शिवांगी सिंह ने फ्रांस में फ्रांसीसी अभ्यास ओरियन में भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व भी किया। इस अभ्यास में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत कई अन्य प्रमुख वायु सेनाओं और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सेनाओं ने हिस्सा लिया था। 

बहुराष्ट्रीय अभ्यास ओरियन में उनकी भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक शानदार अनुभव था, जहां मुझे विभिन्न देशों के पायलटों से मिलने का अवसर मिला। सिंह ने कहा कि भारतीय पायलटों ने उस वातावरण के बारे में सीखा जिसमें दूसरे देश उड़ान भरते हैं और भारतीय पायलट कैसे उड़ान भरते हैं।

शिवांगी ने कहा कि उन्हें अन्य भाग लेने वाले देशों की महिला पायलटों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिला और यह उनके लिए सीखने का एक बड़ा अवसर था। 

महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच में 2017 में कमीशन फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह देश में राफेल विमान के दो स्क्वाड्रन में अकेली महिला पायलट हैं। बता दें कि राफेल विमान के दो स्क्वाड्रन हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस में तैनात हैं। 

चीन के साथ गतिरोध शुरू होने के कुछ महीने बाद ही भारतीय वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमानों को 2020 में शामिल किया था। भारत के पास मौजूदा समय में 36 राफेल विमान हैं। ये सभी अपनी सेवाएं भारतीय वायुसेना में दे रहे हैं। 

शिवांगी सिंह का जीवन परिचय

राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली हैं। वाराणसी के फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के पास उनका परिवार एक पुराने से मकान में रहता है। पायलट शिवांगी सिंह के पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह है और उनकी माता का नाम सीमा सिंह है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह के दो भाई हैं, जिनके नाम मयंक और शुभांशु हैं। वहीं बहन का नाम हिमांशी सिंह है।

#Rafale #Aircraftचन #सम #पर #कस #ह #रफल #क #परदरशन #इकलत #महल #पयलट #शवग #सह #न #बतय #Female #Rafale #Pilot #Shivangi #Singh #Praised #Performance #Rafale #Aircraft