0

radiant cash management services ipo may lsit around 102 rupees company listing day today

Share

ऐप पर पढ़ें

Radiant Cash Management IPO listing: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी स्टॉक मार्केट में आज यानी 4 जनवरी 2023 को लिस्ट होने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 23 से 27 दिसंबर 2023 तक ओपन था। बता दें, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से ₹99 था। आइए जानते हैं इस कंपनी की लिस्टिंग को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है? 

कंपनी की लिस्टिंग को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय? 

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की लिस्टिंग को लेकर प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर कहते हैं, “रेडिएंट कैश मैनेजमेंट का वैल्यूएशन काफी हाई था और इश्यू का 80 प्रतिशत ऑफर फॉर सेल के तहत रिजर्व था। जिस वजह है रिटेल निवेशकों के पास कुछ खास नहीं बचा। मैं कंपनी की म्युट लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा हूं।”

1 शेयर पर 6 बोनस शेयर देगी कंपनी, एक्स-बोनस डेट आज 

शेयर इंडिया के हेड रिसर्च और वाइस प्रेसीडेंट रवि सिंह कहते हैं, “अगर शेयर बाजार का मूड पॉजटिव रहा तो कंपनी 99 रुपये के करीब लिस्ट हो सकती है।”

ग्रे मार्केट में क्या है कंपनी का हाल? 

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी कंपनी की हालात बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है। कंपनी के शेयर बुधवार को  3 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इस हिसाब से रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की लिस्टिंग 102 रुपये (₹99 + ₹3) के करीब हो सकती है। जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे उसके लिए यह बहुत अच्छा अपडेट नहीं है। 

हर एक शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज

#radiant #cash #management #services #ipo #lsit #rupees #company #listing #day #today