
कांग्रेस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
‘बीते डेढ़ साल में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने जो हमारे साथ किया, उसे किस तरह भुलाएं और गठजोड़ कर लें।’ पंजाब कांग्रेस की ओर से मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला प्रधानों के अलावा अधिकांश सीनियर नेताओं ने यही सवाल उठाया। राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस और आप के एक साथ आने के बाद पंजाब में भी दोनों दलों के बीच गठजोड़ की चर्चा गर्म है।
सोमवार को आप के सीनियर नेता हरपाल सिंह चीमा द्वारा कांग्रेस के साथ गठजोड़ को लेकर सकारात्मक बयान देने के बाद मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की अध्यक्षता में सीनियर नेताओं और जिला प्रधानों की अलग-अलग बैठकों में इस मुद्दे पर गहन मंथन किया गया और गठजोड़ को लेकर नेताओं से फीडबैक हासिल किया गया। पंजाब कांग्रेस भवन में पूरा दिन चली अलग-अलग बैठकों में से पहली बैठक, जिला प्रधानों के साथ हुई।
इसके बाद पार्टी की सीनियर लीडरशिप, जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूदा और पूर्व विधायक भी शामिल थे, ने अलग बैठक में मंथन किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान अधिकांश नेताओं और विधायकों ने आप से गठजोड़ के खिलाफ ही राय दी है। इससे पहले, जिला प्रधानों ने भी आप से गठजोड़ को सही नहीं ठहराया।
#Punjabaap #स #गठबधन #नह #चहत #कगरस #नत #बल #डढ #सल #म #हमर #सथ #ज #कय #उस #कस #भल #द #Leaders #Punjab #Congress #Alliance #Aap