0

Punjab:मंत्री फौजा सिंह सरारी ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा, खुद को बताया पार्टी का वफादार सिपाही – Punjab Minister Fauja Singh Sarari Has Resigned Citing Personal Reasons

Share

फौजा सिहं सरारी।

फौजा सिहं सरारी।
– फोटो : फाइल

ख़बर सुनें

पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने अपने निजी कारण बताते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और रहूंगा। अब पंजाब के कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना है। कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और नए चेहरों को मौका मिल सकता है। शनिवार शाम पांच बजे से पहले राज्यपाल निवास में एक सादे प्रोग्राम में नए मंत्री को शपथ  दिलाई जा सकती है। सूत्रों के हवाले से माइनिंग और जेल विभाग मंत्रालय मीत हेयर को दिया जा सकता है। हरजोत बैंस को बदला जा सकता है। अनमोल गगन मान के विभाग बदलने की भी चर्चा है।

विस्तार

पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने अपने निजी कारण बताते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और रहूंगा। अब पंजाब के कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना है। कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और नए चेहरों को मौका मिल सकता है। शनिवार शाम पांच बजे से पहले राज्यपाल निवास में एक सादे प्रोग्राम में नए मंत्री को शपथ  दिलाई जा सकती है। सूत्रों के हवाले से माइनिंग और जेल विभाग मंत्रालय मीत हेयर को दिया जा सकता है। हरजोत बैंस को बदला जा सकता है। अनमोल गगन मान के विभाग बदलने की भी चर्चा है।


#Punjabमतर #फज #सह #सरर #न #नज #करण #स #दय #इसतफ #खद #क #बतय #परट #क #वफदर #सपह #Punjab #Minister #Fauja #Singh #Sarari #Resigned #Citing #Personal #Reasons