0

Prince Harry:प्रिंस हैरी की किताब ‘स्पेयर’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में बिकीं 14 लाख से ज्यादा प्रतियां – Prince Harry Spare Became Fastest Selling Non-fiction Book Ever, Sold 1.43 Million Copies In A Day

Share

प्रिंस हैरी

प्रिंस हैरी
– फोटो : ani

विस्तार

प्रिंस हैरी के विवादास्पद संस्मरण ‘स्पेयर’ ने अब तक के सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है। गिनीज बुक ऑफ इंडिया के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका व कनाडा में रिलीज के पहले ही दिन स्पेयर की 1,430,000 प्रतियां बिक गईं। इसके साथ ही यह अब तक की सबसे तेजी से बिकने वाली नॉन-फिक्शन किताब बन गई है। 

प्रिंस हैरी के ‘स्पेयर’ ने 2020 में प्रकाशित अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ के रिकॉर्ड को तोड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ की रिलीज के पहले दिन 8,87,000 प्रतियां बिकी थीं।

अमेरिका में स्पेयर की भारी मांग 

प्रकाशकों का कहना है कि ‘स्पेयर’ की संयुक्त राज्य अमेरिका में दो मिलियन प्रतियां छापी गई थीं। हालांकि, भारी मांग के बाद दोबारा प्रतियां छापी गई हैं। अमेरिका में किताब का कवर मूल्य 36 डॉलर (2,926 रुपये) और ब्रिटेन में 28 पाउंड (2,783 रुपये) है। वहीं, कुछ व्यापारी स्पेयर पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं। बता दें, प्रिंस हैरी और बराक ओबामा की किताबों से पहले सबसे तेजी से बिकने वाली नॉन-फिक्शन किताब का रिकॉर्ड मिशेल ओबामा के नाम था, जिनके संस्मरण ‘बीकमिंग’ की पहले दिन 7,25,000 प्रतियां बिकीं थीं। 

वहीं, प्रकाशक गीना सेंट्रेला ने कहा कि ‘स्पेयर’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके बारे में हमें लगता था कि हम सब कुछ पहले से ही जानते थे, लेकिन अब हम वास्तव में राजकुमार हैरी को उनके ही शब्दों से समझ पा रहे हैं। इसे छापने पर हमें गर्व है। ब्रिटिश शाही खानदान के राजकुमार ने अपनी पुस्तक ‘स्पेयर’ में निजी भावनात्मक उतार-चढ़ाव और कटु पारिवारिक संबंधों के बारे में लिखा है और इस वजह से यह सुर्खियों में है।


#Prince #Harryपरस #हर #क #कतब #सपयर #न #तड #सभ #रकरड #एक #दन #म #बक #लख #स #जयद #परतय #Prince #Harry #Spare #Fastest #Selling #Nonfiction #Book #Sold #Million #Copies #Day