0

Politics:पंडित नेहरू को कोसने और विक्टिम कार्ड खेलने का दौर कब बंद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी – Politics: When Will Pm Modi End To Cursed Pandit Nehru And Playing The Victim Card?

Share

Politics: When will PM Modi end to cursed Pandit Nehru and playing the victim card?

Politics: पीएम मोदी
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भारतीय परंपराओं से नफरत करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने यह आरोप कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश के उस ट्वीट को आधार बनाया था, जिसमें उन्होंने सेंगोल को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बताने पर सवाल उठाया है। जयराम रमेश के अनुसार इसका कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है कि माऊंटबेटन, सी राजगोपालाचारी और पंडित नेहरू ने सेंगोल को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक कहा था। अमित शाह की इस प्रतिक्रिया कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उल्टे कांग्रेस के प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने सवाल उठाया कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए। आखिर कब तक प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम पं. नेहरू कोसने और विक्टिम कार्ड को खेलना जारी रखेगी?

संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सधे हुए शब्दों में प्रतिक्रिया देकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। रोहन गुप्ता कहते हैं कि अब भाजपा के प्रवक्ताओं के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है। लेकिन न तो केंद्र सरकार और न ही भाजपा भूल सुधार में यकीन रखती है। इसलिए अब कांग्रेस और विपक्ष से बड़ा दिल दिखाने की अपील कर रही है।  

रोहन गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है, जब सरकार को बताना चाहिए कि उसने किसानों, बेरोजगारों के लिए क्या किया। मणिपुर जल रहा है, चीन लद्दाख में हमारे सिर पर बैठा है। 2000 रुपये के नोट रिजर्व बैंक वापस ले रहा है। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने देश की जनता से किए वादे को कितना पूरा किया। कितना कालाधान वापस लाए। लेकिन अभी भी भाजपा और देश के प्रधानमंत्री विक्टिम कार्ड खेलकर संसद भवन के उद्घाटन के जरिए देश के लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं।



#Politicsपडत #नहर #क #कसन #और #वकटम #करड #खलन #क #दर #कब #बद #करग #परधनमतर #मद #Politics #Modi #Cursed #Pandit #Nehru #Playing #Victim #Card