0

Politics:काशी-अयोध्या से बिछ रही ‘सनातन पर सियासत’ की बड़ी बिसात, भाजपा ने तमिलनाडु के इन शहरों से साधी कमान – Big Chessboard Of Sanatan Politics Is Being Laid From Kashi-ayodhya Bjp Taken Command From Tamil Nadu

Share

big chessboard of Sanatan Politics is being laid from Kashi-Ayodhya BJP taken command from Tamil Nadu

BJP
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने जब सनातन पर विवादित बयान दिया तो उनको इस बात का अंदाजा जरूर रहा होगा कि इसका असर कितना व्यापक होने वाला है। अब उसी सनातन के विवादित बयान के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ने जब तमिलनाडु के रास्ते नॉर्थ इंडिया के राज्यों में ‘लॉन्ग डिस्टेंस सियासत’ की रणनीति बनाकर आगे बढ़ना शुरू किया है। 

योजना के मुताबिक, तमिलनाडु के मंत्री की सनातन पर की गई तल्ख टिप्पणी के बाद अब अयोध्या और बनारस के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी सियासत को मजबूत करने जा रही है। इसके लिए बाकायदा तमिलनाडु बीजेपी से लेकर केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के पदाधिकारियों से विचार विमर्श भी किया गया है। इसमें तमिलनाडु के तीन प्रमुख शहरों से स्टालिन को काउंटर करने और वहां से सनातन की सियासत की बड़ी रणनीति बनाई जा रही है। 

इस तरह से बनाई जा रही रणनीति

भारतीय जनता पार्टी ने डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियों को आगे बढ़ा दिया है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक उदयनिधि ने भले ही तमिलनाडु में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए अपने बाबा एम करुणानिधि की सियासत का दांव चला है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के विवादित बयान को उत्तर भारत में सियासी रूप से बहुत बड़ा बनाने की योजना बना डाली है। 






#Politicsकशअयधय #स #बछ #रह #सनतन #पर #सयसत #क #बड #बसत #भजप #न #तमलनड #क #इन #शहर #स #सध #कमन #Big #Chessboard #Sanatan #Politics #Laid #Kashiayodhya #Bjp #Command #Tamil #Nadu