ऐप पर पढ़ें
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब POCSO एक्ट पर भड़क गए हैं। खास बात है कि सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कानून का देशभर में गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने यह भी कह दिया कि ‘इस कानून को बदलने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे।’ खास बात है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा रहे हैं।
#POCSO #misused #Brijbhushan #Singh #angry #change #law #India #Hindi #News #POCSO #क #ह #रह #बज #इसतमल #कस #दरज #हन #पर #भडक #बजभषण #सह #बल