चाइनीज टेक कंपनी Poco की ओर से C-सीरीज का नया स्मार्टफोन Poco C50 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। लंबे वक्त से कंपनी यह फोन टीज कर रही थी और इसे कम कीमत पर धांसू फीचर्स के साथ उतारा गया है। धांसू MediaTek Helio A22 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में बड़े 120Hz टच सैंपलिंग रेट डिस्प्ले के अलावा डुअल कैमरा और बड़ी बैटरी दी गई है।
कंपनी की C-सीरीज के स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाता है और नया फोन भी केवल 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन के दो वेरियंट्स भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए हैं और दोनों पर लॉन्च ऑफर के तहत बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन Android 12 Go Edition के साथ आया है, जिससे कम रैम या स्टोरेज के बावजूद अच्छी परफॉर्मेंस मिले।
64MP कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग, 15 हजार रुपये से कम में बेस्ट Poco 5G फोन
बड़े डिस्प्ले के साथ आया नया फोन
Poco C50 में 6.52 इंच का बड़ा डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और यह 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और Mediatek Helio A22 प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB तक रैम मिलती है। फोन Android 12 Go Edition पर काम करेगा और लाइट सॉफ्टवेयर के चलते स्मूद परफॉर्मेंस यूजर्स को मिलेगी।
5000mAh बैटरी और दमदार कैमरा
कम कीमत के बावजूद Poco C50 में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में पीछे 8MP प्राइमरी कैमरा डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट की मदद से इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
50MP कैमरा वाला Poco फोन केवल 599 रुपये में, फ्लिपकार्ट पर गजब ऑफर
इतनी है Poco C50 की कीमत
फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरियंट 7,299 रुपये में लॉन्च हुआ है। खास लॉन्च डे ऑफर के तहत ये वेरियंट्स क्रम से 6,249 रुपये और 6,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। यह फोन रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
#Poco #C50 #launched #india #5000mah #battery #big #display #price #Tech #news #hindi